Friday, 26 June 2015

1 जुलाई से बदल जाएंगे रेलवे के ये 10 नियम


अगर आप रेलवे में सफर करते हैं तो जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ें। अगर आपने इस खबर को मिस कर दिया तो आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल 1 जुलाई से रेलवे में कई बदलाव होने वाले हैं। अगर आप ने इस बदलावों के बारे में नहीं जाना तो आपकी मुश्किल बढ़नी तय हैं। जानिए क्या है वो अहम बदलाव...

1. वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी।

2. 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशी वापस किए जाएंगे।

3. 1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव हुआ है। सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी।

4. 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरु हो रही हैं। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाईल पर टिकट भेजा जाएगा।

5. जल्द ही रेलवे अलग-अलग भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरु होने जा रही हैं। अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

6. रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी होती रहती है। ऐसे में 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

7. भीड़भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पित रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरु करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है।

8. रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी।

9. 1 जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।

10. सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी। इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए, स्लीपर पर 60 रुपए प्रति यात्री कटेंगे।


Friday, 19 June 2015

आ गया नरेंद्र मोदी ऐप

क्या खास है नरेंद्र मोदी ऐप में

फेसबुक, टि्वटर और लिंक्डइन के अलावा अब आप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोबाइल ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नाम से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च की है।

'नरेंद्र मोदी' नाम की इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने इस ऐप की जानकारी ट्विटर पर दी है। साथ ही ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भी शेयर किया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निजी ट्विटर खाते @narendramodi पर कुल 1219 अकाउंट को फालो करते हैं।

इनमें से अधिकतर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं, पार्टी की अलग-अलग इकाइयों और कार्यकर्ताओं के अकाउंट हैं। कार्यकर्ताओं में भी अधिकतर बीजेपी के आईटी सेल या संवाद सेल से जुड़े हैं।

क्या खास है नरेंद्र मोदी ऐप में

1 इस ऐप से यूजर्स पीएम मोदी के कार्यक्रमों, केंद्र सरकार के कामकाज की ताजा-तरीन जानकारी पा सकते हैं।

2 अगर आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' सुनना पसंद है तो इस ऐप के जर‌िए मन की बात कार्यक्रम भी सुन सकते हैं।

3 यहां आपको नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी और ब्लॉग भी पढ़ने को मिलेगा।

4 खास बात यहां यूजर्स सीधे नरेंद्र मोदी से बातचीत भी कर सकते हैं, साथ ही अपने सुझाव दे सकते हैं।

5 नरेंद्र मोदी इस ऐप के जरिए यूजर्स से सीधा संवाद करेंगे। ई-मेल और मेसेज भेजेंगे।



खत्म होगा वेटिंग का झंझट, अब सबको मिलेगा कन्फर्म टिकट

रिजर्वेशन कराते समय यात्रियों को मिलेगा ऑप्शन

ट्रेनों में आने वाले दिनों में वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी। इन ट्रेनों का संचालन जुलाई से प्रस्तावित है।

इन ट्रेनों में टिकट कन्फर्म करने के लिए डिग्रेड करने की भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए रिजर्वेशन कराते समय यात्रियों को फार्म पर इसके लिए ऑप्शन देना होगा।

रेलवे यात्रियों के लिए प्रीमियम ट्रेन की जगह सुविधा ट्रेन चलाने जा रहा है। जिसमें टिकट कन्फर्म ही मिलेगा। इस ट्रेन में टिकट कन्फर्म करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। यात्री को कन्फर्म टिकट के लिए की टिकट डिग्रेड और अपग्रेड भी की जा सकेगी।



इसके तहत अगर यात्री ने ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास में रिजर्वेशन कराया है और टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया तो एसी सेकेंड में सीट खाली होने पर उस यात्री को एसी सेकेंड में कन्फर्म टिकट दे दिया जाएगा।

इसी प्रकार से अन्य किसी श्रेणी में सीट कन्फर्म नहीं हो पा रही है तो उसे नीचे की श्रेणी में कन्फर्म टिकट दे दी जाएगी। इसके लिए रिजर्वेशन कराते समय यात्रियों को फार्म पर ऑप्शन देना होगा। इस सुविधा की शुरुआत जुलाई से हो जाएगी।


इस प्रयोग के सफल होने पर इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। सीपीआरओ (मुख्य पब्लिक रिलेशन आफिसर, रेलवे) नीरज शर्मा ने बताया कि योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। जुलाई से इसे लागू कर दिया जाएगा।