Friday, 19 June 2015

आ गया नरेंद्र मोदी ऐप

क्या खास है नरेंद्र मोदी ऐप में

फेसबुक, टि्वटर और लिंक्डइन के अलावा अब आप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोबाइल ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नाम से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च की है।

'नरेंद्र मोदी' नाम की इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने इस ऐप की जानकारी ट्विटर पर दी है। साथ ही ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भी शेयर किया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निजी ट्विटर खाते @narendramodi पर कुल 1219 अकाउंट को फालो करते हैं।

इनमें से अधिकतर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं, पार्टी की अलग-अलग इकाइयों और कार्यकर्ताओं के अकाउंट हैं। कार्यकर्ताओं में भी अधिकतर बीजेपी के आईटी सेल या संवाद सेल से जुड़े हैं।

क्या खास है नरेंद्र मोदी ऐप में

1 इस ऐप से यूजर्स पीएम मोदी के कार्यक्रमों, केंद्र सरकार के कामकाज की ताजा-तरीन जानकारी पा सकते हैं।

2 अगर आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' सुनना पसंद है तो इस ऐप के जर‌िए मन की बात कार्यक्रम भी सुन सकते हैं।

3 यहां आपको नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी और ब्लॉग भी पढ़ने को मिलेगा।

4 खास बात यहां यूजर्स सीधे नरेंद्र मोदी से बातचीत भी कर सकते हैं, साथ ही अपने सुझाव दे सकते हैं।

5 नरेंद्र मोदी इस ऐप के जरिए यूजर्स से सीधा संवाद करेंगे। ई-मेल और मेसेज भेजेंगे।



No comments:

Post a Comment