Saturday, 29 March 2014

मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी देने वाले कांग्रेस उम्‍मीदवार मसूद गिरफ्तार, राहुल की रैली रद्द


मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी देने वाले कांग्रेस उम्‍मीदवार मसूद गिरफ्तार, राहुल की रैली रद्द

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मसूद के खिलाफ शुक्रवार को ही केस दर्ज किया गया था। इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शनिवार को सहारनपुर में होने वाली रैली भी रद्द कर दी गई है। दूसरी तरफ, बीजेपी का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेगी और मसूद की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करेगी।

क्या कहा था मसूद ने ?

मसूद का एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक सभा में मोदी को जान से मारने की धमकी देते दिखाई दिए थे। वह कह रहे थे- 'मोदी यूपी को गुजरात समझें। गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यहां (सहारनपुर) में 42 फीसदी है। यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे।'

मोदी से माफी मांगने से इनकार किया था मसूद ने

इससे पहले इमरान मसूद ने साफ शब्दों में कहा था कि वह मोदी से इस बात के लिए माफी नहीं मांगेंगे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इमरान ने कहा कि वह यह मानते हैं कि उनके द्वारा उपयोग किए गए शब्द गलत थे, लेकिन इसके लिए वह तो मोदी से माफी मांगेंगे और ही बीजेपी से।
उन्होंने कहा, 'मैं अपने कहे शब्दों के लिए तो मोदी से माफी मांगूंगा और ही बीजेपी से माफी मांगूंगा। मोदी अगर गुजरात में किए अपने कारनामों के लिए देश से माफी मांग लेते हैं, तो मैं सरे आम मोदी से माफी मांगने को तैयार हूं।' साथ ही अपना बचाव करते हुए मसूद ने कहा, 'मैंने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वे तो केवल मुहावरे के तौर पर उपयोग किए गए थे। मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता। मैं कोई हिंसा करने वाला इंसान भी नहीं हूं। किसी को सबक सिखाने का मतलब हिंसा से नहीं है। सबक तो वोटों की ताकत से भी सिखाया जा सकता है।'





No comments:

Post a Comment