Sunday, 22 November 2015

भारत का नया सुपरसोनिक मिसाईल ..!!


सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल इसलिए ख़ास है क्योंकि यह दुश्मन की तरफ़ से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने में सक्षम है.
.
इस मिसाइल का परीक्षण आज ओडिशा के तट पर स्थित टेस्ट रेंज में किया गया.
इस इंटरसेप्टर को "एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल" के नाम से जाना जाता है.
.
अब्दुल कलाम द्वीप (पहले व्हीलर द्वीप) पर इस मिसाइल को जैसे ही रडारों से दुश्मन की मिसाइल के आने का संकेत मिला वैसे ही इसने उसे हवा में नष्ट कर दिया.
.

इंटरसेप्टर 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस ईंधन वाली गाइडेड मिसाइल है और दिशासूचक प्रणाली, उच्च तकनीक के कंप्यूटर और इलेक्ट्र- मैकेनिकल एक्टिवेटर से लैस है.


No comments:

Post a Comment