Tuesday, 31 December 2013

नया साल मुबारक

मैं भी मोदी से प्यार करता हूँ

सब का साथ ,सबका विश्वास

कांग्रेस मुक्त भारत

'मुफ्त पानी' का सच

अंग्रेज की गुलामी बंद करो


इंगलैण्ड की राजधानी लंदन में यात्रा के दौरान एक
शाम महाराजा जयसिंह सादे कपड़ों में बॉन्ड स्ट्रीट में
घूमने के लिए निकले और वहां उन्होने रोल्स रॉयस
कम्पनी का भव्य शो रूम देखा और मोटर कार का भाव

जानने के लिए अंदर चले गए। शॉ रूम के अंग्रेज मैनेजर
ने उन्हें “कंगाल भारत” का सामान्य नागरिक समझ कर
वापस भेज दिया। शोरूम के सेल्समैन ने भी उन्हें बहुत
अपमानित किया, बस उन्हें “गेट आऊट” कहने के
अलावा अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
अपमानित महाराजा जयसिंह वापस होटल पर आए और
रोल्स रॉयस के उसी शोरूम पर फोन लगवाया और
संदेशा कहलवाया कि अलवर के महाराजा कुछ मोटर
कार खरीदने चाहते हैं।

कुछ देर बाद जब महाराजा रजवाड़ी पोशाक में और
अपने पूरे दबदबे के साथ शोरूम पर पहुंचे तब तक
शोरूम में उनके स्वागत में “रेड कार्पेट” बिछ
चुका था। वही अंग्रेज मैनेजर और सेल्समेन्स उनके
सामने नतमस्तक खड़े थे। महाराजा ने उस समय
शोरूम में पड़ी सभी छ: कारों को खरीदकर,
कारों की कीमत के साथ उन्हें भारत पहुँचाने के खर्च
का भुगतान कर दिया।

भारत पहुँच कर महाराजा जयसिंह ने सभी छ:
कारों को अलवर नगरपालिका को दे दी और आदेश
दिया कि हर कार का उपयोग (उस समय के दौरान
8320 वर्ग कि.मी) अलवर राज्य में कचरा उठाने के
लिए किया जाए।

विश्व की अव्वल नंबर मानी जाने वाली सुपर क्लास
रोल्स रॉयस कार नगरपालिका के लिए कचरागाड़ी के
रूप में उपयोग लिए जाने के समाचार पूरी दुनिया में फैल
गया और रोल्स रॉयस की इज्जत तार-तार हुई।
युरोप-अमरीका में कोई अमीर व्यक्ति अगर ये
कहता “मेरे पास रोल्स रॉयस कार” है तो सामने
वाला पूछता “कौनसी?” वही जो भारत में कचरा उठाने
के काम आती है! वही?
बदनामी के कारण और कारों की बिक्री में एकदम
कमी आने से रोल्स रॉयस कम्पनी के
मालिकों को बहुत नुकसान होने लगा।

महाराज जयसिंह
को उन्होने क्षमा मांगते हुए टेलिग्राम भेजे और
अनुरोध किया कि रोल्स रॉयस कारों से
कचरा उठवाना बन्द करवावें। माफी पत्र लिखने के
साथ ही छ: और मोटर कार बिना मूल्य देने के लिए
भी तैयार हो गए।
महाराजा जयसिंह जी को जब पक्का विश्वास
हो गया कि अंग्रेजों को वाजिब बोधपाठ मिल गया है
तो महाराजा ने उन कारों से कचरा उठवाना बन्द
करवाया

लेकिन विडंबना है मेरे देश की आज ऐक अंग्रेज औरत ने 

हमारे देश का कचरा करने की ठान रखी है 
और हमारे ही देश के गद्दार,देशद्रोही उसका साथ दे रहे है !!!

आओ मिलकर "कांग्रेस मुक्त भारत "

 का निर्माण करे मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले !!

जय हिन्द !!!


source==facebook

Monday, 30 December 2013

बिकाऊ मीडिआ

हरियाणा डीएम् अशोक खेमका ने सोनिया गाँधी के दामाद रोबर्ट बाडरा 
के खिलाफ खुलासे किये तो उनके पीछे सीबीआई और इन्कमटेक्स जैसे 
कई विभाग पीछे लगा दिए ! अब तक के कार्यकाल में खेमका के 50 
से ज्यादा तवादले हो चुके हैं, कई बार जान से मारने की धमकी भी 
मिल चुकी है ! 

बाबा रामदेव ने कांग्रेस के खिलाफ खुलासे किये तो उनके पीछे 
कांग्रेस ने सीबीआई और इन्कमटेक्स जैसे कई विभाग लगा दिए, 
आज बाबा रामदेव पर 81 से ज्यादा केस दर्ज़ हैं !! 

अन्ना ने कांग्रेस के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो उनके पीछे भी 
कांग्रेस ने सीबीआई और इन्कमटेक्स जैसे कई विभाग लगा दिए
 लेकिन अन्ना के पास रहने के लिए घर भी नही है, 
वो आज अपने परिवार को छोड़ मंदिर में रहते हैं 
इसीलिए अन्ना भी बच गये !! 

उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाली 
डीएम् दुर्गाशक्ति नागपाल को अपनी किये की सज़ा भुगतनी पड़ी 
और बाद में दुर्गाशक्ति नागपाल ने सपा सरकार से माफ़ी 
मांगकर अपनी जान छुड़ाई !! 

जनरल वी के सिंह ने कांग्रेस का विरोध किया उन केस दर्ज़ करवा दिए गये !! 

लाल बहादुर शास्त्री, सुभास चन्द्र बोस, श्री राजीव दिक्सित, संजय गाँधी 
ऐसे कई नाम है जिनको कांग्रेस ने मरवा दिया ! 

इन सभी बातों में एक बात सामने आती है कि कांग्रेस के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले 
केजरीवाल टीम के किसी भी सदस्य के खिलाफ कांग्रेस ने कुछ नही किया है !! 
केजरीवाल एक इन्कमटेक्स ऑफिसर रह चुकें हैं और आज तक एक भी बार 
दिल्ली से उनका तबादला नही हुआ है, केजरीवाल की पत्नी आज भी 
इन्कमटेक्स ऑफीसर हैं उनका भी तबादला एक भी बार नहीं हुआ है ! 
मियां केजरीवाल तो दिल्ली में बिजली के खम्भों पर चढ़कर लोगो के 
कनेक्शन जोड़ आते हैं फिट भी इन पर एक केस दर्ज़ नही होता है ! 

एक प्रख्यात कवि कुमार विश्वास की सम्पत्ति भी करोड़ो में हैं, 
लेकिन आज तक उन पर भी कोई जाँच नहीं हुई है ! 

इन सभी मुद्दों में एक बात खास है जो जिस मीडिया ने 
आजतक कांग्रेस के किसी घोटाले को लेकर कभी प्रोग्राम नहीं दिखाया, 
जिस मीडिया ने कांग्रेस के बलात्कारी नेता
(राहुल गाँधी का सुकन्या के साथ बलात्कार, अभिषेक मनु सिंघवी, 
बाबू लाल,महिपाल मदरेणा , मलखान विशनोई , बाबुलाल नागर ,गोपाल काँडा) 
को लेकर कभी कोई डिवेट नही चलाया ! 
सोनिया गाँधी की करोड़ो की सम्पत्ति के खिलाफ इस मीडिया ने कभी चूं भी नही की ! 
साफ़ स्पस्ट होता है मीडिया कांग्रेस के तलवे चाटती है, 

नरेंद्र मोदी के खिलाफ इसी मीडिया ने पिछले १० सालो से अपना एजेंडा चलाया है ! 
आज वही मीडिया केजरीवाल को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है ! 
कांग्रेस समर्थक मीडिया जो कई सालो से नरेंद्र मोदी की विरोधी रही है 
आज क्यू 'आप' के प्रति हमदर्दी दिखा रही है? 
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के जीत के बाद 
कांग्रेस के होश उड़ गये हैं और उसे पता चल चूका है 
कि देश में कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है ! 
लेकिन 'आप' पार्टी ने बीजेपी को दिल्ली में सरकार बनाने से रोक दिया 
और कांग्रेस को ऐसा लग रहा है कि 'आप' नरेंद्र मोदी को 
प्रधानमंत्री बनने से रोक लेगी ! इसी वजह से बिकाऊ मीडिया 
अब केजरीवाल को ऐसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है 
जैसे केजरीवाल एशिया के प्रधानमंत्री बन गये हैं !! 
केजरीवाल का मूल उद्देश्य है मोदी जी को सत्ता में आने से रोकना हैं !

face book se

2 रुपया = 1 डॉलर


 अगर सभी भारतीय 90 दिन तक 
कोई भी विदेशी सामान नहीं ख़रीदे...


तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे 
अमीर देश बन सकता है..

सिर्फ 90 दिन में ही भारत के 
2 रुपये 1 डॉलर के बराबर हो जायेंगे..

हम सबको मिल कर 
ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्युकी ये देश है हमारा..!!!!

plz share & aap bhi sahyog kare


Plz frwd this msg to all groups and say 
Is desh me rahena he to jag jao


In 1970 1$ = Rs. 4
Today 1$ = Rs. 68
Estimated 1$ by end of the year = Rs. 72

Dollar is not getting stronger, rupee is getting weaker! 

& nobody else is responsible for d fall, except us! 

How can we change it! 

1. A Cold Drink produced for 70-80 paisa sold at Rs. 9-10! 
Stop drinking them, Drink Lemon juice, Lassi, Fruit juice, 

butter milk etc. instead of coke, pepsi.

2. Use Soaps such as Cinthol, Santoor,Medimix, Neem, Godrej brands instead of 

lux,lifebuoy, rexona, liril, dove, pears, hamam,camay, palmolive!

3. Toothpaste-
Use Neem, babool, vicco, dabur instead of colgate,close up,pepsodent, cibaca

4. Toothbrush
Use prudent, ajanta,promise instead of colgate, close up, oral-b, pepsodent,forhans

5. Shaving cream- 
Use godrej, emami
Instead of palmolive,old spice, gillete.

6. Blade-
Use supermax, topaz, laser, ashoka
Instead of seven-o-clock, 365, gillete

7. Talcum powder-
Use santoor, gokul,cinthol, boroplus 
Instead of ponds, old spice, johnson,shower
to shower.

8. Milk powder
Use indiana, amul,amulya
Instead of anikspray,milkana, everyday milk, milkmaid

9. Shampoo- 
Use Nirma, Velvette
Instead of halo, all clear, sunsilk, head and shoulders, pantene

10. Mobile connections- 
Use bsnl, airtel,reliance,idea,docomo
Insteaf of vodafone

11. Food- 
Eat at jay bhavani, TGB, local restaurants 
Instead of mac-d, subway, pizza hut, kfc 

12. Mobile 
Use micromax, karbonn, lava,croma
Instead of samsung,apple, htc, sony

13. Bikes-
Use hero, bajaj
Instead of honda, yamaha

14. Footwear-
Use paragon, chavda,lakhani
Instead of nike, reebok, adidas,converse

15. Jeans and shirts
Use spykar, k-lounge
Instead of lee, levi's,U.s. Polo, pepe, benetton

16. Watch 
Use titan, sonata ,fasttrack
Instead of tommy, Citizen, zodiac, tissot

Dont use products from hindustan lever, 

Only name is hindustan it has been taken by foreign company

We blame politicians 

Now go and check the things you use and ask yourself 

how much do you contribute to the decreased value of RUPEE

You use these foreign made products... 

& Government hv to pay in dollars for d same...
thus value of rupee Decreases...


Aren't u responsible for fall of rupee..


Samsung S4 at Rs 41k.. Same features Micromax Can4 comes at Rs 17k..
means u waste Rs 24k..and these 24k go to south Korea in dollars..

None of the indian products are subordinate in quality, 

they might look a bit less fancy!! 

Why is china so ahead, because the whole world uses made in china items.

We indians could atleast use made in india items! 

Change comes from within! spread the change by broadcasting 

this msg to everyone on your contact list! 

lets see by the end of this year does 1$ become Rs. 70 or it becomes Rs. 50..

JAAAAGO.
Some of these we follow....but we can make our best possible to make a change.

Sunday, 29 December 2013

'आप ' का 'कमाल '

कांग्रेस की सहायक नदियाँ

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम




'परमवीर चक्र' को अमेरिका के 'सम्मान
पदक'
तथा 'यूनाइटेड किंगडम' के
'विक्टोरिया क्रॉस' के
बराबर का दर्जा हासिल है।
'परमवीर चक्र' का शाब्दिक अर्थ है
"वीरता का चक्र"
परमवीर चक्र या 'पीवीसी' सैन्य
सेवा तथा उससे जुड़े
हुए लोगों को दिया जाने वाला भारत
का सर्वोच्च
वीरता सम्मान है। यह पदक शत्रु के
सामने
अद्वितीय साहस तथा परम
शूरता का परिचय देने पर
दिया जाता है। 26 जनवरी 1950 से शुरू
किया गया
यह पदक मरणोपरांत भी दिया जाता है



परमवीर चक्र विजेताओं के नाम


1. नायक सूबेदार बाना सिंह
2. सूबेदार जोगिन्दर सिंह
3. कैप्टन गुरबचन सिंह सालारिया
4. मेजर सोमनाथ शर्मा
5. कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल
हमीद
6. मेजर होशियार सिंह
7. कैप्टन विक्रम बत्रा
8. लांस नायक अल्बर्ट एक्का
9. लेफ्टिनेंट कर्नल ए. बी. तारापोरे
10. राइफलमैन संजय कुमार
11. कम्पनी हवलदार मेजर पीरू सिंह
12. लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय
13. मेजर धन सिंह थापा
14. ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव
15. फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों
16. लांस नायक करम सिंह
17. नायक जदु नाथ सिंह
18. मेजर शैतान सिंह
19. सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल
20. मेजर रामास्वामी परमेस्वरन
21. सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा रान

वन्दे मातरम्

कमल जरुर खिलेगा

असली आम आदमी कौन ?

काँग्रेस के DNA

  1. काँग्रेस के DNA


1) हरियाणा में काँग्रेस
2)महाराष्ट्र में NCP पवार की
3) बिहार में Jdu नितीश की
4) बिहार मे Rjd लालू की
5) बिहार मे Ljp पासवान की
6)UP में मायावती की BSP
7)UP में मुलायम की SP
8)UP में अजित सिंह की RLD
9)AP में YSRC रेड्डी की
10)AP में TRS चंद्रशेखर की
11)AP में MIM औविसी की
12)ओड़िसा में BJD पटनायक की
13)केरल मेंCPIM कम्युनिस्टों की
14)केरल में मुस्लिम लीग
15)तमिलनाडु मे DMK करुणानिधि
16)तमिलनाडु मे AIDMKजयललिता
17)प.बंगाल में TMC ममता की
18)प.बंगाल में CPIM कम्युनिस्टोंकी
19)गुजरात मे GPP केशूभाई की
20)जम्मू कश्मीर में NC अब्दुल्ला की और अब
21) दिल्ली में AAP केजरीवाल की


काँग्रेस के DNA से पैदा हुई ये अलग अलग 21
पार्टीयां और 

बिकाऊ मीडिया+पत्रकार +जिहादी आतंकी 
देश के दुश्मन फोर्ड और
वेटिकन !!

एक अकेला योधा नरेन्द्र मोदी 
जय श्री राम

फैसला आप लोग करो !!