मोदी तुम 'अटल' बनो...
अटल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में...
------------------------------------------
मोदी तुम 'अटल' बनो...
-----------------------------------------
बारी है इस बार तुम्हारी,
जा कर अपनी जगह बनो,
कर कमलों से अपने तुम,
भारत का उद्धार करो...
महासमर की इस बेला पर,
सब को अपने साथ में लो,
मंज़िल अभी दूर बहुत है,
बीच अभी तुम ना थको...
अन्याय का साथ ना दो,
और सब के पालनहार बनो,
भूख गरीबी भ्रष्टाचार का,
जड़ से सर्वनाश करो...
कूँच करो तुम दिल्ली पर,
उद्घोष कर हुंकार भरो,
राजधर्म का पालन कर,
मोदी तुम 'अटल' बनो
No comments:
Post a Comment