Wednesday, 9 April 2014

वोट किसे दें ?

वोट किसे दें?-

1. कांग्रेस एवम राहुल गांधी?--जिस दयनीय स्तिथी में आज हमारा देश है उसके लिये कांग्रेस ही ज़िम्मेदार है और राहुल बाबा अभी पूरी तरह अपरिपक्व हैं। तो प्रश्न ही नहीं उठता

2. आम आदमी पार्टी एवम अरविंद केजरीवाल?-- इनका नारा है 'सब मर्ज़ों कि एक दवा है...मेरा जन लोकपाल...!' (आवश्यकता नये कानून बनाने की नहीं वरन उपलब्ध कानूनों को सख्ती से लागू करने की है)I जो व्यक्ति और पार्टी दिल्ली नहीं चला सकी वो देश क्या चलाएगी

3. तीसरा मोर्चा और अनामिक?-- 'कहीं की ईट कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोडा; साल दो साल में इसने छोडा, उसने तोडा!' सभी क्षेत्रीय दल किसी किसी जाति/धर्म/भाषा/क्षेत्र/ के आधार पर बने और पनपते हैं। ये क्षेत्र के विकास तक तो सोचे जा सकता हैं राष्ट्रीय स्तर पर नहीं। 

4. भाजपा और नरेन्द्र मोदी? तो भाई ज़रूरी कहो या मजबूरी--अबकी बार तो भाजपा की मोदी सरकार! हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री बन कर मोदीजी राष्ट्र धर्म निभाते हुए इस देश की जनता के सपने पूरे करेंगे। मेरा अपने मुस्लिम दोस्तों से आग्रह है कि दूसरे दलों द्वारा उत्पन मोदी के "टपके के डर" से प्रभावित हुए बिना भाजपा को वोट दें। 

अगर मोदीजी कोई भेदभाव करेंगे तो देश की जनता इतनी हिम्मत और ताकत रखती है कि जिस प्रकार किसी को सत्ता पर आसीन कर सकती है तो उसी प्रकार उसे धराशाही भी कर सकती है ....

No comments:

Post a Comment