Wednesday, 9 April 2014

मोदी का पहले लोकसभा सफर का आगाज

मोदी को चाय वाले और शाही परिवार का साथ, पहले लोकसभा सफर का आगाज

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा से आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया। लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने पहली बार नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले मोदी ने खुली गाड़ी में सवार होकर रोड शो किया। मोदी ने नामांकन के लिए जिन पांच लोगों को प्रस्तावक बनाया उनमें एक चायवाला भी शामिल है। उनका नाम किरण महिडा है। महिडा का कहना है कि यह दिन उनके लिए बहुत खास है।

मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी पर आंतकी संगठनों की भी नजर होने के चलते उनकी सुरक्षा में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मोदी के रोड शो के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई। मोदी ने वडादेरा के कीर्ति स्तंभ से कलेक्टर ऑफिस तक लगभग दो किमी लंबा रोड शो किया। 

कैसी थी सुरक्षा व्यवस्था

मोदी की सुरक्षा के लिए एसपी स्तर के चार और डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों समेत 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे। रोड शो क्षेत्र कीर्ति स्तंभ से कलेक्टर ऑफिस तक सुरक्षा निगरानी के लिए एसपी स्तर के चार, डीएसपी स्तर के 10, इंस्पेक्टर स्तर के 50, सब इंस्पेक्टर स्तर के 150, पुलिस के 950 जवान, एसआरपी की चार कंपनियां और करीब 200 महिला पुलिसकर्मी तैनात थीं। 

वडोदरा सहित गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 30 अप्रैल को मतदान होगा। गौरतलब है कि मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

ये हैं वडोदरा में मोदी के विरोध में 

कांग्रेस: मधुसूदर मिस्त्री।


नरेंद्र मोदी का यह पहला लोकसभा चुनाव है। मोदी इससे पहले तीन बार गुजरात की मणिनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और तीनों बार उन्हें जीत मिली है। मोदी ने पहली बार 2002 में मणिनगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2007 में मणिनगर सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें 139568 वोट मिले। इसके बाद 2012 में हुए चुनाव में मोदी फिर से मणिनगर सीट से चुनाव में खड़े हुए और जीत हासिल की। इस बार उन्हें पिछली बार की अपेक्षा कम वोट मिले थे। 2012 के चुनाव में मोदी को 120470 वोट मिले थे


No comments:

Post a Comment