Friday, 24 April 2015

ठगी का नया तरीका

cheating on cash payment, read story.

यदि आप बैंक या किसी और से कैश पेमेंट ले रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। शातिरों ने अब ठगी का ऐसा तरीका निकाला है कि जिसे देखकर आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। आइए जानते हैं इस नई तरह की ठगी के बारे में।

दरअसल इस तरह की ठगी कैश पेमेंट में की जा रही है। इसका एक मामला हिमाचल के जिला सिरमौर में सामने आया है। यहां एक शख्स ने बैंक से कैश निकाला। कुल 50 हजार रुपए निकाले गए।

गिनती के दौरान हर गड्डी में नोट भी 100-100 ही थे। बैंक की मशनी ने भी एक गड्डी में पूरे 100 नोट दिखाए।

cheating on cash payment, read story.

मगर बाद में जब नोटों की गड्डी खोली तो यह शख्‍स दंग रह गया। दरअसल गड्डी के बीच में 500 रुपए के कई नोट आधे ही थी। यानि गड्डी के बीच कुछ नोट आधे आधे काटकर चिपकाए गए थे।
गड्डी के एक तरफ गिनती में ये पूरे 100 थे। इसीलिए काउंटिंग मशीन में भी 100 ही दिखाए गए। 

मगर जब खोलकर चैक किया तो 10 से 12 नोट आधे यानि काटकर चिपकाए गए थे।
इस तरह इस शख्स को हजारों रुपए का चूना लग गया। इधर बैंकों ने भी अब इस तरह की ठगी से बचने के लिए खाताधारकों को अलर्ट कर दिया है।

cheating on cash payment, read story.

दिलचस्प बात यह है कि इस ठगी में जोड़े गए सभी नोट असली हैं। बस उन्हें काटकर एक से दो बनाया गया है। साथ ही इन्हें एक महीन टेप से दूसरे पूरे नोट में ऐसे चिपकाया जाता है कि गिनती के दौरान ये आधा नोट एक अलग नोट बन जाता है।
शातिर इस तरह की ठगी का शिकार न सिर्फ लोगों को बना रहे हैं बल्कि बैंक को भी चूना लगा रहे हैं। ऐसे में आप भी अलर्ट रहें और नोटों की गड्डी निकालते या लेते समय खुद पूरी जांच परख कर लें।


No comments:

Post a Comment