दूरदर्शन
ला रहा नई तकनीक .. 600 चेनल्स देखिए फ्री ! (TV,मोबाइल,लैपटॉप,टैबलेट)
जल्द
ही आप 600 से भी ज्यादा चैनल दूरदर्शन के चैनलों
की तरह फ्री में देख सकेंगे। ...इसमे सेट टॉप बॉक्स की ज़रूरत नहीं होगी। दूरदर्शन
बहुत ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी DVB-T का
उपयोग शुरू करने जा रहा है। DVB-T (Digital Video Broadcast-Terrestrial) टेक्नोलॉजी के अंतर्गत दूरदर्शन अपने
ट्रांसमीटरों को डिजिटल बनाने जा रहा है।
.
इसके
लिए देशभर में ट्रांसमीटर लगाए जाएंगे और दूरदर्शन की यह सौगात दर्शकों के लिए
जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस नइ टेक्नोलॉजी से पेड चैनल भी देखें जा सकेंगे और इनके
लिए भी हर महीने कोइ शुल्क नहीं लिया जाएगा। देश में इस समय चैनल दिखाने की दो
व्यवस्थाएं है पहला-सैटेलाइट के द्वारा, इससे
फिलहाल सारे चैनल दिखाएं जाते हैं और दूसरा- ट्रांसमीटरों के द्वारा, ट्रांसमीटरों के द्वारा प्रसारण का
अधिकार केवल दूरदर्शन को ही है।
.
अब
इस नइ सेवा से दूरदर्शन की क्षमता अपने दर्शकों को एक चैनल की जगह दस चैनल दिखाने
की हो जाएगी।
.
---------
क्या
है खास-
.
1.दूरदर्शन की इस नइ टेक्नोलॉजी से आप
मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि सभी पर आप फ्री में चैनलों को लुत्फ उठा सकेंगे।
2.DVB-T बहुत आधुनिक टेक्नोलॉजी है इससे
दूरदर्शन की क्षमता कइ गुना बढ़ जायगी और ज्यादा से ज्यादा फ्री चैनल दर्शकों को
दिखाएं जा सकेंगे।
3.अन्य प्राइवेट कंपनियां देशभर में अपने
चैनल सैटेलाइट के द्वारा दिखाती है, लेकिन
दूरदर्शन को इस नई सेवा के लिए यह कंपनियां थोडा सा शुल्क देकर अपनी पसंद के
इलाकों में प्रसारण कर सकती है।
4.सेटेलाइट की तुलना में दूरदर्शन से
चैनल दिखाना अपेक्षाकृत 25% तक तक सस्ता पड़ेगा।
5.दूरदर्शन द्वारा प्रसारित सभी चैनल आप DVB-T सुविधा से लैस टीवी में नॉर्मल एंटीना
लगाकर देख सकेंगे
6.पुराने टीवी में यह चैनल देखने के लिए
आपको बस डोंगल की जरूरत पड़ेगी और सेटटॉप बॉक्स को लगाना नहीं पड़ेगा।
.
Do you know what moksha is ?
ReplyDeleteGetting rid of non existent misery and attaining the bliss which is always there, that is Moksha.
क्या आप जानते है, मोक्ष कीसे कहते है ?
गैर मौजूद दु:ख जो जड वस्तुओं से प्राप्त होता है और इन्हीं जड वस्तुओं की खुशी जो सदा नहीं रहती इन दोनो से छूटकारा ही मोक्ष है। जो आसान तो नहि है पर ऐसी जिज्ञासा बनाए रखने मे कोई बूराई तो नही है।