‘भारतीय शिक्षण मंडल’ (RSS से जुड़े संगठन)
भारतीय "ग्रंथों" से प्रेरणा लेते हुए 3 दिवसीय
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जिसका लक्ष्य देश में हो रहे अनुसंधान
में ‘‘आमूलचूल परिवर्तन’’ लाना है।
.
इसका उद्घाटन स्मृति ईरानी करेंगी और अन्य कई मंत्री भी इसमें
हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में जिन विषयों पर चर्चा होनी है उनमें भारतीय ज्ञान
प्रणाली- भविष्य के प्रति दृष्टिकोण, वसुधैव कुटुंबकम, शिक्षा, पर्यावरण मुख्य हैं।
.
सम्मेलन
के दौरान जो शोधपत्र प्रस्तुत किए जाने हैं उनमें वैदिक मंत्रों के उच्चारण के
चिकित्सकीय प्रभाव, वैदिक गणित, समाजशास्त्र के सिद्धांत, पौराणिक काल में
जनसंचार शामिल है।
.
शोधपत्र
का विषय काफी विस्तृत है और इसमें कृषि से लेकर "परमाणु विज्ञान" में हो
रहे अनुसंधान शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment