Wednesday, 3 February 2016

हल्की और सस्ती रिवॉल्वर-'निडर'

जनसुरक्षा के लिए लॉन्च हुई भारत की सबसे हल्की और सस्ती रिवॉल्वर-'निडर'



भारत में निर्मित सबसे सस्ती और हल्की रिवॉल्वर निडरआज लोंच हुई है, जिसे PM नरेन्द्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत आगरा की इशापोर राइफल फैक्ट्री में बनाया गया है.
.
'निडर' का वजन मात्र 250 ग्राम है, जो कि महिलाओं के लिए बनी रिवॉल्वर 'निर्भीक' से आधा है. 'निडर' को इसलिए तैयार किया गया है, जिससे कामकाजी पुरुष और महिलाएं खुद को रास्ते में होने वाली किसी वारदात से बचा सकें.

.22 बोर कैलिबर वाली 'निडर' रिवॉल्वर को कोई भी व्यक्ति जिसके पास लाइसेंस हो, खरीद सकता है. और तो और इसकी कीमत .32 बोर वाली 'निर्भीक' से एक तिहाई कम है. 'निर्भीक' की कीमत 1.22 लाख है जबकि 'निडर' की कीमत मात्र 35 हजार है.
.
यह राइफल एक राउंड में आठ फायर कर सकती है जबकि 'निर्भीक' की क्षमता मात्र छह गोलियों की है. 'निडर' को आसानी से पर्स, हैंडबैग या पैंट और जैकेट की पॉकेट में रखा जा सकता है.



No comments:

Post a Comment