Friday, 25 July 2014

पैरासिटामोल खाते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर

paracetamol does not help in back pain

अक्सर डॉक्टर कमर दर्द के लिए पैरासिटामोल देते हैं लेकिन लांसेट में छपे ताजा शोध के मुताबिक इसका कोई फायदा नहीं है। 

सिडनी स्थित जॉर्ज इंस्टीट्यूट का ताजा शोध अभी तक की मान्यता के खिलाफ है। वैज्ञानिकों ने इसके लिए कमर दर्द से पीड़ित 1600 लोगों पर परीक्षण किया।

http://d8.zedo.com/jsc/images/spcr.gif



एक ग्रुप को नाम मात्र की दवा दी गई, दूसरे को जरूरत पड़ने पर पैरासिटामोल लेने को कहा गया तीसरे को दिन में दिन बार पैरासिटामोल दी गई। 

मुख्य शोधकर्ता क्रिस मेहर का कहना है कि तीनों मामलों में पीड़ितों की हालत एक जैसी रही। हो सकता है बुखार में पैरासिटामोल कारगर हो पर कमर दर्द में तो ऐसा नहीं है।


No comments:

Post a Comment