अक्सर डॉक्टर कमर दर्द के लिए पैरासिटामोल देते
हैं लेकिन लांसेट में छपे ताजा शोध के मुताबिक इसका कोई फायदा नहीं है।
सिडनी स्थित जॉर्ज इंस्टीट्यूट का ताजा शोध अभी तक की मान्यता के खिलाफ है।
वैज्ञानिकों ने इसके लिए कमर दर्द से पीड़ित 1600 लोगों पर परीक्षण किया।
|
एक ग्रुप को नाम मात्र की दवा दी गई, दूसरे को जरूरत पड़ने पर पैरासिटामोल लेने को
कहा गया तीसरे को दिन में दिन बार पैरासिटामोल दी गई।
मुख्य शोधकर्ता क्रिस मेहर का कहना है कि तीनों मामलों में पीड़ितों की हालत एक
जैसी रही। हो सकता है बुखार में पैरासिटामोल कारगर हो पर कमर दर्द में तो ऐसा नहीं
है।
No comments:
Post a Comment