=> सुरेश प्रभु के इस बजट में किसी भी नई
ट्रेन की घोषणा नहीं की गई है। नई ट्रेन चलाने वाली योजना की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद नई ट्रेन चलाने के बारे में
निर्णय लिया जाएगा।
=> इस रेल बजट में यात्री किराया नहीं
बढ़ाया गया है। हालांकि, माल भाड़े के तहत यूरिया के माल भाड़े
में 10 फीसदी, कोयले के लिए 6.3 फीसदी, सीमेंट के लिए 2.7 फीसदी और एलपीजी के
लिए 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
=> अब चार महीने पहले ही रेल टिकट का
रिर्जवेशन करा सकेंगे। अभी तक सिर्फ दो महीने पहले ही करा सकते थे टिकट।
=> स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट का
प्रावधान भी इस बजट में रखा गया है, जिसके
जरिए सिर्फ 5 मिनट में ही टिकट बुक की जा सकेगी। इसके लिए ऐप भी बनाया जाएगा।
=> 9 रेल गलियारों की रफ्तार 110-130
किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 160-200 किलोमीटर प्रति घंटा करने का प्रस्ताव रखा
गया है।
नए
हेल्पलाइन नंबर होंगे शुरू
=> सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए 182 हेल्पलाइन
नंबर शुरू किया जाएगा। अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए 138
हेल्पलाइन नंबर देश भर में लागू किया जाएगा।
=> अब निजी कंपनियों और लोगों के नाम से भी चलेगी ट्रेन। इसके
लिए आपको रेलवे को पैसा देना होगा, जिसके बाद रेल आपके नाम
से ट्रेन चलाएगी।
=> टेक्नोलॉजी अपग्रेडशन के लिए 'कायाकल्प'
नाम से योजना शुरू की जाएगी।
=> BHU में मालवीय जी के नाम से रेल तकनीक पर रिसर्च केंद्र
बनाया जाएगा। कुल मिलाकर देश में 4 नए अनुसंधान केंद्र
खुलेंगे और एक नई यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।
=> मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन को जल्द से
जल्द पटरी पर लाने पर जोर दिया जाएगा।
=> 10 चुनिंदा स्टेशनों पर
सैटेलाइट रेलवे टर्मिनल के विकास का प्रस्ताव रखा गया है।
=> 400 रेलवे स्टेशन पर Wi-Fi
सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
=> 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26
सवारी डिब्बे जोड़े जाएंगे। अभी कई गाड़ियों में 24 सवारी डिब्बे हैं।
=> कुछ चुनिंदा शताब्दी गाड़ियों
में मनोरंजन की सुविधा भी दी जाएगी।
=> ई-टिकटिंग पोर्टल को हिंदी और
अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी लाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment