Monday, 22 December 2014

संतरे के छिलके के इस्तेमाल

surprising benefits of orange peels

विटामिन सी से भरपूर संतरा न केवल ढेरों फायदों से भरा है बल्कि इसके छिलकों का भी कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलके के ये फायदे अब तक नहीं जानते होंगे आप।

संतरे के छिलके को सुखाकर इसे नहाने के पानी में डाल दें। यह बेहतरीन बाथ ऑयल का काम करता है। इससे त्वचा की नमीं बरकरार रहती है।

संतरे के छिलकों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से ब्लैकहेड्स दूर होते हैं और त्वचा पर मुंहासों की समस्या नहीं होती है। दूध या दही में इसका पाउडर मिलाकर लगाएं और फिर पानी से साफ करें। 

संतरे का छिलका कांस्टिपेशन की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसका पाउडर फांकने से गैस व उल्टियां शांत होती हैं।

चाय बनाते वक्त उसमें संतरे के छिलके डालने से ऑरेंज फ्लेवर की चाय बनती है। इसका अरोमा मूड को तरोताजा कर देता है।

चीन में हजारों सालों से संतरे के छिलके का सेवन ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

सांसों की दुर्गंध से छुटकारे के लिए च्वीइंग गम की जगह संतरे के छिलकों का टुकड़ा भी चबा सकते हैं।


पानी में संतरे का छिलका और नमक मिलाकर 20 मिनट तक उबालें और ठंडाकर करके इसे पिएं। हैंगओवर दूर करने के लिए यह मददगार उपाय है।

No comments:

Post a Comment