झुर्रियों से छुटकारा चाहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
है। हाल में हुए शोध में एक ऐसे एन्जाइम का पता लगाया है जिसका संबंध झुर्रियों को
दूर करने से हो सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एन्जाइम
की खोज का दावा किया है जिसकी मदद से वे झुर्रियां दूर कर सकते हैं।
उनके अनुसार, ग्रैंजाइम बी नामक एंजाइम का संबंध त्वचा संबंधी समस्याओं
से है। उन्होंने पाया कि इस एंजाइम के न होने पर त्वचा अधिक समय तक जवां दिखती है।
शोधकर्ताओं ने 20 सप्ताह तक चूहों पर परीक्षण किया और पाया कि
अगर गैंजाइं बी को शरीर से अलग कर दिया जाए तो झुर्रियां दूर होती हैं और त्वचा
लंबे समय तक सेहतमंद रहती है।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह
भी माना कि इस एंजाइम को हटाने से आर्टीज के ब्लॉकेज का भी रिस्क कम होता है और
दिल के दौरे की आशंका घटती है।
शोधकर्ता डेविड ग्रैनविले के अनुसार, ''यह विज्ञान का ऐसा मौका है जिसके लिए हम पूरी जिंदगी लगा देते हैं। हम
इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं लेकिन इसकी वजह के ऊपर अभी बहुत अध्ययन बाकी है।''
No comments:
Post a Comment