Friday 19 June 2015

खत्म होगा वेटिंग का झंझट, अब सबको मिलेगा कन्फर्म टिकट

रिजर्वेशन कराते समय यात्रियों को मिलेगा ऑप्शन

ट्रेनों में आने वाले दिनों में वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी। इन ट्रेनों का संचालन जुलाई से प्रस्तावित है।

इन ट्रेनों में टिकट कन्फर्म करने के लिए डिग्रेड करने की भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए रिजर्वेशन कराते समय यात्रियों को फार्म पर इसके लिए ऑप्शन देना होगा।

रेलवे यात्रियों के लिए प्रीमियम ट्रेन की जगह सुविधा ट्रेन चलाने जा रहा है। जिसमें टिकट कन्फर्म ही मिलेगा। इस ट्रेन में टिकट कन्फर्म करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। यात्री को कन्फर्म टिकट के लिए की टिकट डिग्रेड और अपग्रेड भी की जा सकेगी।



इसके तहत अगर यात्री ने ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास में रिजर्वेशन कराया है और टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया तो एसी सेकेंड में सीट खाली होने पर उस यात्री को एसी सेकेंड में कन्फर्म टिकट दे दिया जाएगा।

इसी प्रकार से अन्य किसी श्रेणी में सीट कन्फर्म नहीं हो पा रही है तो उसे नीचे की श्रेणी में कन्फर्म टिकट दे दी जाएगी। इसके लिए रिजर्वेशन कराते समय यात्रियों को फार्म पर ऑप्शन देना होगा। इस सुविधा की शुरुआत जुलाई से हो जाएगी।


इस प्रयोग के सफल होने पर इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। सीपीआरओ (मुख्य पब्लिक रिलेशन आफिसर, रेलवे) नीरज शर्मा ने बताया कि योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। जुलाई से इसे लागू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment