Wednesday 10 February 2016

मुम्बई से दिल्ली, चलेगी टेलगो की हाईस्पीड ट्रेन

मुम्बई से दिल्ली, चलेगी टेलगो की हाईस्पीड ट्रेन, लगेंगे 12 घंटे


दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग की मौजूदा पटरियों पर स्पेन की कंपनी टेलगो की निर्मित ट्रेनों को प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा। 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से !
.
प्रयोग के दौरान ट्रेनों के परिचालन के बाद जो निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा। उसी आधार पर रेलवे अन्य रेलमार्गों पर भी उच्च गति की ट्रेनों को चलाना शुरू करने पर विचार कर सकता है। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर पर टेलगो को प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा।
.
स्पेन की ट्रेन बनाने वाली कंपनी ने अपनी हल्की और तेज गति से चलने वाली ट्रेनों को नि:शुल्क प्रयोग के तौर पर चलाने की पेशकश की है। ट्रेन की रेक का आयात किया जाएगा और भारत में उसे एसेंबल किया जाएगा। अगर मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही टेलगो ट्रेन 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलती है, तो दोनों शहरों के बीच यात्रा में मौजूदा 17 घंटे की बजाय केवल 12 घंटे लगने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment