Friday, 31 January 2014

जय जवान

 

चुनाव हारे तो नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकने के लिए तैयार है राहुल का 'प्‍लान बी'


चुनाव हारे तो नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकने के लिए तैयार है राहुल का 'प्‍लान बी'

 देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में भले ही जीत हासिल होने का दम भर रही हो,लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी इसकी उम्मीद काफी कम है। तमाम सर्वे में भी कांग्रेस की स्थति बेहद कमजोर दिखाई जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अपने प्लान बी पर भी काम करने में जुट गई है। कांग्रेस का प्लान बी किसी भी तरह नरेंद्र मोदी और एनडीए को सत्ता तक पहुंचने से रोकने का है। इसके लिएकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अंदरूनी तौर पर एक प्लान तैयार कर चुके हैं। इस 'प्‍लान बी' के तहत राहुल कांग्रेस के समर्थन से किसी तीसरे मोर्चे की सरकार बनवा सकते हैं। और इस दौरान कांग्रेस को मजबूत करने के बाद मध्यावधि चुनाव की स्थिति पैदा करवा सकते हैं।
 
राहुल के एआईसीसी की बैठक में दिए गए एक बयान को भी उनके 'प्‍लान बी' से जोड़ कर देखा जा सकता है। इस बैठक में उन्होने देशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से NRMB यानि NOT RICH, NOT MIDDLE CLASS OR NOT BPL की बात करते हुए कहा था कि भारत में 70 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है और अगर ये वर्ग कांग्रेस का वोटर बन जाए तो आम चुनाव जीतना बेहद आसान होगा। लेकिन, इस वर्ग को वोटर बनाने के लिए कांग्रेस को वक्‍त की दरकार होगी। 
 
क्या करेंगे राहुल 

आम चुनाव में सत्ता में नहीं पहुंचे तो राहुल कांग्रेस को मजबूत करेंगे। मोदी को रोकने की रणनीति में सफल रहने के बाद राहुल पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से धार देंगे और कांग्रेस की दिशा-दशा बदलने के लिए काम करेंगे

कांग्रेस को बदलना चाहते हैं राहुल

राहुल कांग्रेस को उसका पुराना गौरव और आम आदमी की पार्टी होने का तमगा वापस लौटाना चाहते हैं। इसका जिक्र राहुल एआईसीसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कर चुके हैं। लेकिन उनकी बड़ी चिंता हाल ही में होने वाले 2014 के आम चुनाव में पार्टी की वापसी की है। राहुल ने एआईसीसी की बैठक में कहा कि कांग्रेस के गिरते ग्राफ और पार्टी से लोगों की नाराजगी की वजह है कांग्रेस नेताओं का लोगों के बीच न पहुंचना। पार्टी और सरकार की योजनाओं के बारे मे लोगों से बात न करना। इसे बदलना होगा और इसमें वक्त लगेगा। राहुल खुद कह चुके हैं पार्टी में बड़े बदलाव आवरा का डाबरा करने और छड़ी घुमाने से नहीं होते। त्रिशंकु लोकसभा की स्थति में उन्हें पार्टी में बड़े बदलाव का मौका मिलेगा। तमाम मंचों से पार्टी में बड़े बदलाव और सुधार के बारे में संकेत दे चुकेराहुल गांधी 2014 के आम चुनाव के बाद की सियासी हालत का फायदा उठाना चाहेंगे। राहुल गांधी कांग्रेस को इंदिरा और राजीव के जमाने में ले जाना चाहते हैं जहां सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी।

चुनाव नहीं जीतने की स्थिति में राहुल के 'प्‍लान बी' को अंजाम तक पहुंचाने की दिशा में पहल अभी से शुरू हो गई है। हालांकि, यह पहल जदयू नेता और 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। उन्‍होंने लोकसभा चुनाव से पहले नया गठबंधन बनाने के संकेत दिए हैं। ऐसा गठबंधन जिसमें कांग्रेस और भाजपा के विरोधी शामिल दल हों। हालांकि, उन्होंने इसे तीसरा या चौथा मोर्चा कहने से इनकार किया। वक्‍त की नजाकत को भांपते हुए राहुल इस मोर्चे को ही सरकार बनाने का मौका दिलवा सकते हैं। 
 
नीतीश ने शुक्रवार को पटना में बिहार इनोवेशन फोरम के कार्यक्रम के बाद कहा, ‘भविष्य में संसद में एक ऐसे ब्लॉक की संभावना है जिसमें समान विचारधारा वाले दल हों। वाम मोर्चे के नेताओं ने इसके लिए पहल की है। जदयू उन्हें समर्थन दे रही है।’ उन्होंने कहा कि पूर्व में जनता दल का हिस्सा रहे कई दल आपस में बातचीत कर रहे हैं। लेकिन नीतीश ने ऐसे दलों के विलय की संभावना से इनकार किया। 
 
इन दलों के बीच बातचीत संभव 

समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, जदयू, जेडीएस और वाम दलों के बीच बातचीत हो रही है। वाम मोर्चे का विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दलों के साथ सीटों को लेकर पहले से तालमेल है। 
 
दो समीकरण 

1. बिहार में : इस तरह के संकेत हैं कि बिहार में जदयू भाकपा और माकपा के साथ गठबंधन कर सकती है। इसकी वजह यह है कि भाकपा और माकपा के राजद, कांग्रेस और लोजपा के गठबंधन में शामिल होने के संकेत नहीं हैं। 
 
2. सौ सीटों पर नजर : नीतीश पहले भी नए तरह के गठबंधन की बात कह चुके हैं। ऐसे में पूर्वी राज्यों में मजबूत पकड़ वाली जदयू, तृणमूल कांग्रेस और बीजद के बीच समझौता हो सकता है। नजर लगभग 100 सीटों पर होगी। बिहार में 40, पश्चिम बंगाल में 42 और उड़ीसा में 21 लोकसभा सीटें हैं। 
 
 

क्या राहुल गाँधी बलात्कारी है ?



Sonia Gandhi's son Rahul Gandhi Involved in Gang Rape 

Jan 16 2007 

On 3rd December 2006, Rahul Gandhi was camping at Amethi along with 7 others including 4 foreigners (two from Britain and other two from Italy, names not known). 

Around 9 P.M all of them were drinking liquor at a V.I.P. guest house in a high security zone. They had an uninvited guest, a young girl named Sukanya Devi, 24 years of age, a staunch follower of Nehru-Gandhi family and daughter of Congress worker Balram Singh. 

Sukanya was looking for an opportunity to meet Rahul Gandhi since last two years and on that fateful night she able to meet him. Sukanya's family has been supporting the Congress party since the time of Nehru. 


When she met Rahul he spoke to her for a couple of minutes and later he and his friends offered here liquor. Sukanya was amazed seeing all this, she was not feeling comfortable, she refused to have liquor and took permission to leave, but she was forced to stay back and drink. She kept resisting, but they raped her one by one. She cried for help, but her cries fell on deaf ears. Even the security personnel preferred to remain as mute spectators.

She kept weeping all along and was threatened and asked to keep her mouth shut. She was given Rs.50,000 /-. She straightaway went to the local police station. The police refused to book any complaint and asked her to go home. Before she could reach home, Congress workers had gathered at her house and gave a different version of the incident to her father. They accused her of trying to seduce Rahul Gandhi. Her father Balram Singh, without giving her a chance to explain what had happened to her beat her up mercilessly. Balram Singh learnt the facts from others who were witness to the crime, but he preferred to remain quite as he did not want to challenge Rahul Gandhi and the Congress Party.

Sukanya's mother Sumitra Devi, who learnt about the whole incident immediately went with her daughter to Police HQ in Amethi. The Police officials refused to book any complaint and advised her to remain quite. She went from pillar to post pleading for justice, but no one heard her pleas. 

Sumithra Devi gave a statement in a press conference with a very thin attendance and there she was confronted by Congressmen who physically assaulted both mother & daughter. On 27th December 2006 Sumithra Devi went to New Delhi to meet Sonia Gandhi. Sonia refused to meet her. With no options left she went to Human Rights Commission who just noted down her complaint and asked her to leave. 

The Congressmen have threatened to kill both Sumithra Devi and her daughter Sukanya if she makes the rape issue public. Both the mother and daughter are in despair trying to seek justice. Both mother and daughter were camping in New Delhi for over a fortnight to get an appointment with the President of India. They have not got an appointment either with the President or with the Chief Justice. 

Both mother and daughter are now in hiding. If the Congressmen dont kill her, the Opus Di (secret service of the Vatican) definitely will. It is important that we locate Sumanthra Devi and Sukanya, offer them protection. 







__________________

कांग्रेस के नया विज्ञापन और हसीबा अमीन

चर्चा में हैं कांग्रेस के नया विज्ञापन और हसीबा अमीन


चर्चा में हैं कांग्रेस के नया विज्ञापन और हसीबा अमीन


लोकसभा चुनावों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर तैयार कराए गए कांग्रेस पार्टी के विज्ञापन किसी ना किसी कारण से लगातार चर्चा में है। ताजा चर्चा कांग्रेस के नए विज्ञापन 'कट्टर सोच नहीं बल्कि युवा जोश' की लड़की हसीबा अमीन की है।

सफेद समीज सलवार और चश्‍मे में किसी कॉलेज गर्ल जैसी दिख रहीं हसीबा अमीन विज्ञापन में राहुल गांधी से जुड़ने की अपील कर रही हैं। हसीबा अमीन विज्ञापन में युवाओं को कट्टर सोच से दूर रहने के बात भी कहती हैं और खास अंदाज में आमिर खान की फिल्‍म 'दिल चाहता है' का गीत भी गाती हैं- हम हैं नए अंदाज क्यों हो पुराना।

विज्ञापन में साधारण छात्रा जैसी दिखने वाली हसीबा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर ये हसीबा अमीन हैं कौन?


एनएसयूआई गोवा की अध्यक्ष हैं हसीबा अमीन

विज्ञापन में खुद को कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता बताने वाली हसीबा अमीन दरअसल नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं।

हसीबा पिछले दिनों तब बहुत सक्रिय रहीं, जब सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर ने तरुण तेजपाल के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का नाम ट्विटर पर उजागर कर दिया।

हसीबा अमीन ने मधु किश्वर के खिलाफ गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी।


टि्वटर पर हसीबा को बनाया जा रहा निशाना

हालांकि विज्ञापन में आने के बाद हसीबा ट्विटर पर कई लोगों के निशानें पर भी आ गई हैं।‌ ट्विटर पर हसीबा पर आरोप लगाया गया है कि वे करोड़ों के घोटालों में जेल जा चुकी हैं।

हसीबा पर ये भी आरोप लगा है कि उन्होंने 2012 में गोवा में कांग्रेस नेताओं के‌ भ्रष्टाचार के खिलाफ यूथ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन को बंद करा दिया था।





आजकल टीवी में एक मोहतरमा हसिबा अमीन आती है और युवाओ को पप्पू शहजादे उर्फ़ राहुल बाबा से जुड़ने की अपील करती है | ये हसिबा अमीन एनएसयुआई की अध्यक्ष है ... इनका इतिहास कितना काला और स्याह है आप इस लिंक पर पढिये ... गोवा में कांग्रेस राज के दौरान इन्होने ३०० करोड़...
http://www.nizgoenkar.org/archiveDetails.php?id=2678



NSUI PRESIDENT HASIBA AMIN, IN LOVE WITH CHURCHILL ALEMAO by N Fernandes, London
Tuesday - Feb 7, 2012
NSUI PRESIDENT HASIBA AMIN, IN LOVE WITH CHURCHILL ALEMAO by N Fernandes, London
The New President of the National Students Union of India (NSUI) Hasiba Amin, has called, for the Vice President of the NSUI Sunil Kawanthkar, to be expelled from the Union, for Anti-Congress Party activities.

Hasiba Amin, was elected by the Student Union following backing & sponsorship from Valanka Alemao.

Hasiba Amin, is upset, as Mr Sunil Kawanthkar has brought charges against the PWD Minister, for mis-appropriation of PWD contracts to the tune of Rs 300 Crores. Earlier Mr Kawanthkar has also highlighted the drug menace in Goa and its spread, perpetrated by Drug Barons, Ravi Naik & Sons, and another Congress crook & corrupt.

It beggars belief that this new President of the NSUI , cannot distinguish between the “wheat and Chaff” or “good and bad”.

It is a well-known and incontrovertible fact that all Congress Leaders, like Ravi Naik and Churchill Alemao, are extremely corrupt.

Instead of fighting evil, Hasiba Amin, who has barely stepped out of her Pram, seems to be trying to be a “crusader for evil”. She is happy to propagate and promote evil.

It is shocking to note, that she is prepared with, her statements, to rub shoulders with well-known Corrupt Congressmen & women, for her personal aggrandisement and elevation to a higher Congress Stature.

Perhaps Hasiba is blind and deaf. Perhaps she is naïve & stupid. Perhaps she has no grasp of the teachings of the Holy Koran. Perhaps Hasiba does not know the fully history of the Alemao family. Perhaps she does not read Newspapers (only the College Rag), condemning the Alemao`s and other Congress Members for their corrupt practices.

Every Goan of every faith, is fully behind Sunil Kawanthkar`s brave efforts to expose the evil of the Alemaos, and the evils such as Loot & “thuggery” & goondaism, they have foisted & use on Goan Society.

It is time the NSUI “sack” Hasiba Amin as President of the NSUI. She serves no useful purpose, for the greater good of Society or the Sudents. She should be removed and sent to carry Valanka`s handbag and assist Churchill’s vanity, by cutting his toe-nails and dyeing his greying hair.It will save Churchill visiting Neomi`s Beauty Saloon in Colva. Churchill & Valanka will reward her handsomely with some of the money looted from the Goan Tax Paying Public & that which is collected in her office in Benaulim. This looted money from Churchill will surely assist Hasiba Amin with her further studies and wicked morals and perhaps send her to a “Madrassa” for some religious training in good morals &uprightness.

Today I challenge Hasiba Amin to tell me and everyone else, what is so great about The Alemao family from her perspective. Her response will make great reading…I am sure, even though it is most likely to be ridiculous, given all realities and the truth, it will nonetheless be amusing &a Theatre off sheer stupidity. A work of the devils` incarnate

Hasiba Amin, should focus her energies on leading & fighting for Students, of all Political persuasions, for better educational facilities and more College places and scholarships and other pressing issues. If Churchill & Valanka have looted all the money, which is “visible” for all to see, how can Students benefit? Goan Colleges & Universities are falling apart. Entrance is often only available on provision of a donation or bribe. Perhaps Hasiba Amin is from a backward class or scheduled caste or tribe & all is free and allocated by an enactment. Has she brought Tribal Politics to the NSUI?  

Many Goan Parents are struggling, making sacrifices & sweating to give their Children a good education for a better future. And here we have a trumped- up naïve, and plain “ignoramus” President of the National Students of India (N.S.U.I) Ms. Hasiba Amin, battling to save the Churchill clan and others of the same tainted feather.

Comments (14)
Pavas (U.K.)
Wednesday - Feb 8, 2012
Bravo Kawtankar! I really do appreciate your courage, go ahead and march forward and come out with all the truth about looting the assets of Goa by Chorchil family, all my goans brothers and sisters will support you, it is a shame for every goans those who are running after the Chorchil family to grab the looted money which the power hungry Chorchil family has been distributing to the people to support them to win the next election hoping that theirs dream will come true to be one of their family member will be the next the CM of Goa.
When Chorchil was campaigning at for last election by giving all false promises that he is going to stop the ongoing development work of Mopa Airport people voted him to win the last election, after he became
the PWD minister he has forgotten all the promises the reason is he been alloted a portion of land near the Mopa Airport.
It is a very common habbit of Chorchil brothers if don't get what sufficient whatever to satisfy their needs the first thing they will do is to threatening to withdraw support to the ruling goverment and when they are given whatever they are greedy for, than they keep their mouth shut.
The Chorchil brothers are intending to create a dynasty to rule Goa, but now enough is enough the time has come to throw Churchil family out of of the Goan political field let the new faces rule the administration of Goan politics to save whatsoever treasure and assets of Goa. 
Anonymous the VIII
Wednesday - Feb 8, 2012
Sickening is not the word for the present generation who have been brought up by uncivisiled parents with absolutely no moral standings. They just push their own religious belief deep in the muck!!!
D.JUSTIN
Tuesday - Feb 7, 2012
Who is this Hasiba,aothe of chorchill as chorchill is in a position to buy like Hasiba. My advice to this to put her qualification in the dust bin and support a moron like pig of varca.I know varca pig is also a pimp and must be giving her business. Congrulations to Kawthankar for fighting against the corrupt congress leaders.
pedro lopes
Tuesday - Feb 7, 2012
Birds of a feather, flock together
Ignatius Fernandes/Margao/Borda/U.K.
Tuesday - Feb 7, 2012
Its beggars belief how the Churchill family attracts these sycophants to their cause to loot Goa and Goans.
emediavoice Team
Tuesday - Feb 7, 2012
Brave writing and precise to to points. keep it up both the writer and Sunil.
Soldad
Tuesday - Feb 7, 2012
Mr. Kawthankar is very gutsy. Goans should convey their full-hearted support to him by sending encouraging notes lest he may feel isolated. There is absolutely none who can challenge the Alemao's. He needs to know that the right minded goan appreciates his will to fight the corrupt. Thanks Kawthi.
Diogo
Tuesday - Feb 7, 2012
Dealing in fake currency does not come as a surprise. Before joining politics they were in the smuggling business. Joining politics they have not changed their criminal behaviour but have endorsed it. They have drained Goa's resources. It is a shame the congress gives tickets to criminals to win at any cost. Worse are the crumb eaters that elect these criminals to power. 
Suzzanne
Tuesday - Feb 7, 2012
If every Goan knows the details / extent of corruption these leaders indulge in then what prevents the people from NOT VOTING such candidates. People of Goa should now use their head & heart together to put an end to this "Dynastic Politics" being propagated by the like of Churchills etc. Why blame these corrupt politicians? After all they will try to get re-elected by spending their ill-gotten wealth. Each one of us the public has the power to stop it. Just Chill yaar!! Simple don't vote for such candidates and educate all those who can be stopped from voting such tainted leaders.
Raj
Tuesday - Feb 7, 2012
Kudos Mr. Kavthankar. You are brave. WE are with you. Hang this Alemao & his family in the public. He is a smuggler , drug peddler, murderer. 
I.O.Faleiro
Tuesday - Feb 7, 2012
I firmly believe that it is high time for Income Tax dept. to raid Alemao Brother's families. Even if 50% of what ex-president of the National Students' Union of India (NSUI) Sunil Kawthankar alleges is true then it is a huge amount of money. How they have managed to gather so much wealth is really incredible. I wonder why Income Tax dept. till date didn't raid them or initiate a probe. Now just imagine if 2 Alemao Brothers could amass so much wealth, how much wealth 2 Alemao Brothers and 2 Alemao siblings will if all 4 of them get elected in the coming elections. Goans wake up!
Faleiro
Tuesday - Feb 7, 2012
The Ranes, Alemaos, the Monserattes and the Naiks. This election has all but boiled down to the control of these four families from four different parts of the State. If they actually pull off their seats, all four families will take a serious shot at having their member as the next Chief Minister of Goa. It will remain a big “if” though with the rebellion brewing in most of these constituencies.
These four families will have either their family members or candidates personally loyal to them in 16 seats. The Ranes will hold sway in the extreme North of Sattari, Pernem and Bicholim, the Naiks in Ponda and adjoining areas, the Alemaos in Salcete (plus Sanguem) and the Monserrates in Tiswadi. They, jointly, will corner almost 50 per cent of the tickets.
Out of the total 33 seats, 14 will go to four families. The power of these families extends to its alliance member NCP too. In addition, two from the families are likely to wear the NCP “uniform”, a clear indication of their political muscle.
The Rane family has taken the major chunk of the seats managing to control six out of the 33 seats, including the father–son fiefdom of Valpoi and Poriem.
The junior Rane has also managed to get tickets for his BJP imports Rajesh Patnekar from Bicholim and Dayanand Sopte from Mandrem.

Besides he already has his man Pratap Gauns in Sanquelim while Vishwajit will also in all probability get the Siolim seat for his aide Uday Palyekar.

The second dominating family is the Alemaos who will get four seats.

While Churchill and Joaquim have been confirmed from Navelim and Cuncolim respectively while Valanka will get the Congress ticket from Benaulim in next phase besides an NCP ticket has been promised to Joaquim’s son Yuri from Sanguem.

Controversial Taleigao legislator Babush Monserrate is also in the fray for family rajya as he has three seats in his pocket.

While his candidature has been announced from St Cruz, his aide and Panjim mayor Yatin Parekh has been given a ticket from Panjim while Jennifer Monserrate (Babush’s wife) will get the Taleigao Congress ticket in the next phase.

The Naik family from Ponda is also not far behind as the father and at least one of the sons Ritesh getting a ticket with the other Roy, a serious contender from the NCP quota.

While for now only Ravi is confirmed from Ponda, his elder son Riteish will get the Congress ticket from Madkai while the younger one is front-runner for the NCP ticket from Mayem.

This move by the Congress has not only upset the partymen but also the general public.

A few of the partymen Herald spoke to are disappointed by the party decision.

However, the families say their decision to field their near and dear ones is justified.

“If a doctor’s child can be a doctor, a tailor’s son can be a tailor, why can’t politicians’ children be politicians,” said PWD Minister Churchill Alemao adding “What is wrong in this? Not only four if even more people from our family want to do social work what is wrong in it?”

Well, if only politics was just about social work and not family upliftment.
floriano
Tuesday - Feb 7, 2012
What a SHAME ... What a SHAME !
Dump CONG/BJP/NCP/TMC/JD(U)... the National Corrupter and looters.
Make way for GRA+GSRP = CLEAN + SAFE AMCHEM BANGARACHEM GOEM.
John Da Silva Collaco
Tuesday - Feb 7, 2012
This is sick nauseating putrid leadership. This Hasiba Amin. Goa and the world know how corrupt the Alemao family is. And for Hasiba Amin, a personification of youth, the future of Goa, to support the Alemao clan is repulsive to the core. This women is a demon in the making. Nip her in the bud. NSUI needs to re-look into its leadership. Goa is dead. Cry now if you have any tears left.

Thursday, 30 January 2014

केजरीवाल सरकार के 30 दिन:कौन-कौन से फैसलों से ‘मुकरी सरकार’


केजरीवाल सरकार के 30 दिन: जानिए, किन फैसलों से ‘मुकरी सरकार’

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को बने हुए अभी 30 दिन ही हुए हैं, लेकिन सरकार की कार्यप्रणाली से ब्यूरोक्रेसी ही नहीं आम आदमी में भी असमंजस की स्थिति है। हाल यह है कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार किसी भी काम के लिए पहले कदम बढ़ाती है और फिर अपने ही कदम वापस खींच लेती है। पिछले चंद दिनों में ही मुख्यमंत्री केजरीवाल की सरकार अपने कई फैसलों को पलट चुकी है। फैसले बदलने का यह सिलसिला सरकार बनने के पहले दिन से ही दिखाई दे रहा है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही जिस तरह अपने घोषणापत्र व एजेंडे को पूरा करने के लिए व्यापक रणनीति बनाई थी उससे बड़ी उम्मीदें दिखाई दे रही थीं। केजरीवाल स्वयं भी बार-बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि उनकी सरकार से दिल्ली की जनता को बहुत उम्मीदें हैं लेकिन सरकार ने जिस तरह से अपने ही फैसलों को पलटा है उससे आम आदमी में तो गलत संदेश जा ही रहा है साथ ही नौकरशाहों को भी मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों की कार्यप्राणाली समझ नहीं आ रही है।

केजरीवाल सरकार ने पलटे कौन-कौन से फैसले

पहले दिन लिया फैसला ही पलटा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके मंत्रियों ने दिल्‍ली मेट्रो से शपथ-ग्रहण समारोह में रामलीला मैदान जाने के लिए सार्व‍जनिक वाहनों का इस्‍तेमाल किया था। उन्‍होंने कहा था कि वह सार्वजनिक परिवहन साधनों का प्रयोग करेंगे, लेकिन तीन दिन बाद ही मंत्रियों ने सरकारी गाड़ियां ले लीं।  उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि लालबत्ती लेने के लिए मना किया था सरकारी गाड़ी के लिए नहीं।
मीडिया पर लगाया बैन और सुरक्षा लेने से किया था इनकार
सरकार बनने के अगले ही दिन सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। मीडिया जगत में आलोचना होने लगी तो चार घंटे में ही सरकार ने यह निर्णय वापस ले लिया। शपथ के दिन ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बोला था कि वह सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन पहले अप्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा ली और अब प्रत्यक्ष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध सुरक्षा ले ली।

AAP सरकार के 30 दिन: जानिए, किन फैसलों से ‘मुकरी सरकार’
जनता दरबार लगाने की घोषणा की और बाद में फैसला पलटा
इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने दिल्‍लीवालों की समस्‍याओं को सुनने के जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी, लेकिन पहले जनता दरबार के दौरान मची अफरातफरी के बाद केजरीवाल ने जनता दरबार लगाने के फैसले को भी पलट दिया। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अब वे दिल्‍ली में जनता दरबार नहीं लगाएंगे। साथ ही उन्‍होंने दिल्‍लीवासियों से अपील की कि वे उनके पास शिकायत लेकर न आएं। उन्‍होंने कहा कि हेल्‍पलाइन और कॉल सेंटर बनाए जाएंगे, जिनके जरिए लोगों की समस्‍याएं सुनी जाएंगी।

दो मंत्रियों के निर्णयों को लिया वापस
जजों की बैठक बुलाने तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिरला द्वारा कार पर हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधी निर्णय जहां सरकार को वापस लेने पड़े हैं।
केजरीवाल सरकार के 30 दिन: जानिए, कौन-कौन से फैसलों से ‘मुकरी सरकार’

अन्‍य फैसले जो वापस लेने पड़े
-    सदन में टोपी पहन कर जाने का निर्णय भी सरकार के मंत्रियों व विधायकों ने बदल दिया।
-    सत्ता में आने से पहले अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर पानी के एक मीटर को फूंक कर दिखाया था कि इस मीटर में हवा पास होने पर भी मीटर चलता है। अब वही मीटर जलबोर्ड द्वारा लगाए जा रहे हैं।
-   700 लीटर पानी नि:शुल्क देने का ऐलान किया था, लेकिन इसी के साथ 10 प्रतिशत पानी की दरें बढ़ा दीं गईं।
-   पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जब बिजली पर सब्सिडी दी थी, तो केजरीवाल ने कहा था कि शीला दीक्षित ने सरकार को बिजली कंपनियों के हाथ गिरवी रख दिया है। ‘आप’ सत्ता में आई तो बिजली के दाम आधे कर देगी, लेकिन सत्ता में आते ही केजरीवाल ने भी शीला दीक्षित की तर्ज पर बिजली बिलों में सब्सिडी दे दी।
-    केजरीवाल ने भ्रष्‍टाचार को समाप्‍त करने के लिए हेल्‍पलाइन सेवा शुरू की। इस हेल्‍पलाइन नंबर पर कई लोगों के स्टिंग मिले लेकिन कार्रवाई बहुत कम स्टिंग पर हुई। सरकार द्वारा कहा गया कि स्टिंग अच्‍छे नहीं थे इसलिए छापेमारी नहीं की गई।
-    केजरीवाल ने दिल्‍ली सरकार के चार पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग को लेकर रेल भवन के पास धरना शुरू किया था। उन्‍होंने कहा था कि यह धरना दस दिनों तक चलेगा लेकिन दो दिन बाद ही धरना समाप्‍त कर दिया गया। वहीं, पुलिसकर्मियों को हटाया नहीं गया बल्कि छुट्टी पर भेजा गया।
-    केजरीवाल ने कहा था कि वह सत्‍ता में आए तो सरकारी मकान नहीं लेंगे लेकिन मनीष सिसोदिया सरकारी आवास ले चुके हैं और अरविंद केजरीवाल जल्‍द ही अपने नए आवास में शिफ्ट होंगे।
-    ‘आप’ ने वादा किया था कि वह 15 दिनों में लोकपाल बिल पास करेंगे लेकिन सत्‍ता में आए उन्‍हें एक महीने से ऊपर हो गया और वह अभी तक लोकपाल बिल का ड्राफ्ट पेश नहीं कर सके।
-    केजरीवाल ने कहा था कि लोकपाल बिल रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाकर पास कराया जाएगा लेकिन दिल्‍ली पुलिस ने केजरीवाल को रामलीला मैदान में विशेष सत्र के लिए सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है।
-    केजरीवाल ने सभी अस्‍थाई कर्मचारियों को स्‍थाई करने की बात भी कही थी लेकिन अभी तक इस मसले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। केजरीवाल मंत्रीमंडल ने कुछ दिनों पहले एक समिति का गठन किया है।






केजरीवाल ने गिनाए 18 वादे, कहा-काम करेंगे तो विवाद ही होगा


केजरीवाल ने गिनाएं 18 वादे, कहा-काम करेंगे तो विवाद ही होगा

केजरीवाल सरकार के 30 दिन: जानिए, किन फैसलों से ‘मुकरी सरकार’

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 31 जनवरी को सचिवालय में अपनी सरकार के एक महीने के कार्यकाल का ब्‍योरा पेश किया। केजरीवाल ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी सरकार आगे क्‍या करने जा रही है। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, हम काम करेंगे तो विवाद तो होगा ही।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने इस दौरान धरने पर बैठे शिक्षकों और दिल्‍ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए भी कहा। उन्‍होंने कहा,अगर वह काम पर नहीं लौटेंगे, तो उनकी जगह नए लोगों को काम पर रखा जाएगा। इतना ही नहीं उन्‍हें नियमित भी नहीं किया जाएगा। अरविंद से जब 84 सिख विरोधी दंगा मामले में राहुल गांधी के बयान के बाद एसआईटी गठन की समयसीमा को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि यह हमारे घोषणा पत्र में जनता से किया गया वादा था। हमें नहीं पता था कि राहुल किसी चैनल को भी इंटरव्‍यू देने वाले हैं।
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा है कि कई संस्‍थाओं में राजनीतिक लोग बैठे हैं और हमारी सरकार उन सब लोगों को हटाएगी। उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, स्‍लम बोर्ड और दिल्‍ली महिला आयोग में कई राजनीतिक लोग बैठे हैं, जिन्‍हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन जगहों पर आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्‍यों को नहीं बल्कि विज्ञापन निकालकर अच्‍छे लोगों की नियुक्ति करेंगे। केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि मैं सरकार का रिपोर्ट कार्ड देर से जारी कर रहा हूं क्‍योंकि कई चैनल और पेपर पहले ही मेरी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मीडिया यह कृपा भविष्‍य में भी बनाए रखेगा।
 केजरीवाल ने गिनाएं कौन-कौन से वादे और क्‍या है उनका प्‍लान

 केजरीवाल ने कौन-कौन सी उपल्बिधयां गिनाई
भ्रष्‍टाचार मुक्‍त दिल्‍ली – केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ शुरू की गई हेल्‍पलाइन का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्स मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि लोगों ने उन्‍हें बताया कि कई विभागों में पैसे नहीं मांगे जा रहे हैं। इतना ही नहीं मैने पांच दिन पहले ‘आप’ के कुछ वॉलेंटियरों को कई विभागों पर भेजा था, जहां से उन्‍हें रिपोर्ट मिली कि भ्रष्‍टाचार कम हुआ है लेकिन वैट में अभी भी वही भ्रष्‍टाचार जारी है। उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी डरे हुए हैं। अगर कोई स्‍वतंत्र संस्‍था सर्वे करे तो यह पता चलेगा कि सरकारी विभागों में भ्रष्‍टाचार में कितनी कमी आई है।
जनलोकपाल बिल - केजरीवाल ने बताया कि शुक्रवार को कैबिनेट के समक्ष जनलोकपाल बिल रखा जाएगा। 10 से 15 दिनों में विधानसभा सत्र में आएगा। जहां उसे पारित कराया जाएगा।
न्‍याय पूर्ण व्‍यवस्‍था - मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सिख दंगा मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम बने। उन्‍होंने कहा कि सिख दंगा मामले में एक पार्टी ऐसी है जो इसमें शामिल हैं और दूसरी सरकार की पांच साल दिल्‍ली की सता में रह चुकी है लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने बताया है कि अगली कैबिनेट बैठक में सिख दंगा मामले की एसआईटी जांच करने का प्रस्‍ताव रखा जाएगा।
स्‍वराज का कानून - केजरीवाल ने कहा है कि ‘स्‍वराज के कानून’ का ड्राफ्ट बनाया जा रहा है और विधानसभा सत्र के दौरान इसे रखा जाएगा। अगर स्‍वराज का कानून पास होगा तो अपने-अपने इलाकों में जनता फैसले ले सकेगी। स्‍वराज का कानून बनने के बाद आम जनता फैसला करेगी कि स्‍कूल कहां बनेगा, सफाई कहां होगी और कहां-कहां काम होगा।
वीआईपी कल्चर खत्‍म - मुख्‍यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार ने वीआईपी कल्‍चर को खत्‍म किया है। उन्‍होंने कहा कि कई देशों के प्रधानमंत्री बस में सफर करते हैं और हर नेता को साधारण जीवन जीना चाहिए।
बिजली – केजरीवाल ने कहा, बिजली के मसले पर उनकी सरकार ने तीन बड़े काम किए हैं। उन्‍होंने बताया कि बिजली के एक स्‍लैब में सब्सिडी दी। दूसरा बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश दिया। तीसरा दिल्‍ली में तेज चल रहे मीटरों का तीसरी पार्टी द्वारा मीटर रीडिंग टेस्टिंग के आदेश दे दिए हैं। अब कोई भी व्‍यक्ति डीएम के दफ्तर में जाकर अपने तेज चलते मीटर के खिलाफ शिकायत कर सकता है।
पानी – केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍लीवासियों को 666 लीटर फ्री पानी देने का फैसला किया। दिल्‍ली में जनसंख्‍या लगातार बढ़ रही है और पानी के स्‍त्रोत कम है इसलिए दिल्‍लीवालों को पानी के बचाव के तरीके खोजने होंगे। उन्‍होंने कहा, दिल्‍ली में बारिश के पानी के बचाव के उपाय खोजने होंगे।
मिलेनियम डिपो हटाया जाएगा- केजरीवाल ने कहा, सरकार कई कामों को मना करती रहती है। मिलेनियम डिपो का मामला भी उनमें से एक है। एक एनजीओ यमुना के किनारे से मिलेनियम डिपो हटाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार इसका विरोध कर रही थी। हमने एनजीओ की मांग मान ली है क्‍योंकि उनका फैसला बिल्‍कुल सही है और पिछली सरकार बेवजाह इसका विरोध कर रही थी।
वाटर टैंक  सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्‍ली में वाटर टैंक माफ़िया का जाल फैला हुआ है। इसको खत्‍म करने के लिए दिल्‍ली सरकार ने वाटर टैंकरों की जानकारी डाली है कितने बजे कौन सा वाटर टैंकर कहां पानी सप्‍लाई करेगा।

नर्सरी हेल्‍पलाइन- सीएम ने बताया, नर्सरी स्‍कूल एडमिशन को लेकर परिजनों को काफी दिक्‍कत आती थी लेकिन इस एनजीओ से उन्‍हें काफी मदद मिल रही है। अब वह आसानी से अपने बच्‍चों के दाखिले करवा रहे हैं।
ऑटो परमिट- केजरीवाल ने कहा, अभी तक दिल्‍ली से गाजियाबाद जाने के लिए लोगों को काफी दिक्‍कत होती थी लेकिन उनकी सरकार ने पांच हजार ऑटो को इंटरस्‍टेट परमिट दिए गए है। अब दिल्‍ली वासी आसानी से गाजियाबाद और नोएडा जा सकते हैं।
रैन बसेरे  सीएम ने बताया, उनकी सरकार ने अभी तक 58 रैन बसेरे बनाए हैं। उनकी सरकार अभी और रैन बसेरे बना रही है। उन्‍होंने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार एक लाख लोग बेघर है इसलिए इन लोगों को छत मुहैया करना उनकी सरकार की पहली प्रथामिकता है। हमारा लक्ष्‍य है कोई भी आदमी बेघर होकर नहीं मरना चाहिए।
एफडीआई- अरविंद ने बताया कि सत्‍ता में आते ही उनकी सरकार ने कांग्रेस सरकार में एफडीआई के फैसले को वापस लिया है।
सरकारी स्‍कूल- मुख्‍यमंत्री ने बताया, हर सरकारी स्‍कूल की मैपिंग की जा रही है। कहां-कहां महिला शौचालय नहीं है, कहां बच्‍चों के लिए कमरे नहीं है और कहां पर बच्‍चों के बैठने के लिए बेंच नहीं हैं। उन्‍होंने बताया कि हर स्‍कूल को एक-एक लाख रुपये दिए गए हैं।
ईमानदार अफसरों का सम्‍मान – केजरीवाल ने बताया, उनकी सरकार की प्राथमिकता ईमानदार अफसरों को ईनाम देना और उनको सम्‍मानित करना है। यही वजह है कि बाहरी दिल्‍ली में शराब माफ़ियाओं द्वारा मारे गए दिल्‍ली पुलिस के एक सिपाही को उनकी सरकार ने मरणोपरंत एक करोड़ रुपये देकर सम्‍मानित किया।
संस्‍थाओं से राजनीतिक लोगों को हटाना – मुख्‍यमंत्री ने कहा, कई सरकारी संस्‍थाओं में पिछली सरकार ने राजनीतिक लोगों को भर दिया है। उन्‍होंने बताया, दिल्‍ली विश्‍वविद्याल के कई कॉलेजों में पांच-पांच सदस्‍यों की नियुक्ति दिल्‍ली सरकार द्वारा की जाती है लेकिन इन पदों पर राजनीतिक लोगों को बैठाया गया है। हमारी सरकार ने अब इन पदों पर नियुक्ति करने के लिए विज्ञापन निकाले हैं। ये हाल केवल दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय का ही नहीं बल्कि स्‍लम बोर्ड और महिला आयोग समेत कई संस्‍थाओं का है। उन्‍होंने बताया कि महिला आयोग की अध्‍यक्ष बरखा सिंह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। इस पद पर स्‍वतंत्र व्‍यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए। उन्‍होंने बताया कि मैत्रीय पुष्‍पा इस पद के लिए बिल्‍कुल सही महिला हैं और वह दिल्‍ली सरकार से केवल एक रुपये वेतन ले रही हैं।
अस्‍थाई कर्मचारियों को स्‍थाई करने के लिए कमेटी बनाई दिल्‍ली सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है जो यह पता लगाएगी कि किस विभाग में कितने कर्मचारी कब से ठेके पर काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट भी ठेका प्रथा के खिलाफ फैसला दे चुका है। उन्‍होंने कहा, हर व्‍यक्ति को अपने अधिकार के लिए धरना देने का अधिकार है लेकिन दिल्‍ली सचिवालय के बाहर बैठे शिक्षक उनसे अभी के अभी नियमित करने की मांग कर रहे हैं। यही हाल डीटीसी कर्मचारियों का है। उन्‍होंने कहा, किसी भी कर्मचारी को ऐसे नियमित नहीं किया जा सकता। जब कमेटी अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। उसके बाद ही अस्‍थाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने पर फैसला किया जाएगा।  
उन्‍होंने कहा कि मैं मानता हूं, ठेके पर काम करने वाले लोगों का शोषण होता है। उन्‍होंने धरने पर बैठे शिक्षकों और डीटीसी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह काम पर लौट जाए। अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनकी जगह नए लोगों की नियुक्ति की जाएगी और उनको नियमित भी नहीं किया जाएगा।
महिलाओं की सुरक्षा – केजरीवाल ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उन्‍होंने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की रिपोर्ट आते ही उनकी सरकार फैसला लेगी कि दिल्‍ली में महिला फोर्स का गठन किया जाए या नहीं।

केजरीवाल ने बताया, भविष्‍य में क्‍या करेगी दिल्‍ली सरकार
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने पत्रकारों को एक महीने के कामकाज का ब्‍योरा देते हुए कहा, दिल्‍ली में पैसे की कमी नहीं है। कमी है तो नियत की। उन्‍होंने कहा, आज एक बड़े व्‍यक्ति से बातचीत करने के दौरान उनसे पूछा कि एक सुपरस्‍पेशीलिटी अस्‍पताल के एक बेड बनाने का कितना खर्च आता है तो उन्‍होंने बताया 80 लाख रुपये खर्च आता है। मुख्‍यमंत्री ने बताया, पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग ने ऐसे ही एक अस्‍पताल में एक बैड की कीमत सवा करोड़ रुपये तय की है। इस अस्‍पताल की नींव अभी तक रखी भी नहीं गई है।
केजरीवाल ने कहा, दिल्‍ली में पिछले कई सालों में देखने में आया है कि अभियोजन पक्ष की लचर दलीलों के चलते आरोपी छूट गए। यह इसलिए होता आया है क्‍योंकि दिल्‍ली हाईकोर्ट और निचली अदालत में अभियोजन पक्ष में उन वकीलों की नियुक्ति की जाती है जो किसी न किसी पार्टी से जुड़े होते हैं। अब दिल्‍ली सरकार नए सिरे से अभियोजन पक्ष के वकीलों की नियुक्ति करेगी। इसके लिए विज्ञापन जाएंगे। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि वह जल्‍द ही एक हेल्‍थ प्‍लान भी लेकर आ रहे हैं।