इंडोनेशिया सभी मुस्लिम देशों में सबसे ज्यादा मुस्लिम
आबादी वाला देश है, फिर भी वहाँ अमन और शांति है, कोई
दंगा फसाद या जेहाद नहीं है, इसका पता है क्या कारण है ?
इसका
कारण है कि जब वहाँ पर मुस्लिम्स के यहाँ
बच्चे पैदा
आबादी वाला देश है, फिर भी वहाँ अमन और शांति है, कोई
दंगा फसाद या जेहाद नहीं है, इसका पता है क्या कारण है ?
होते हैं, तो और देशों की तरह
उनके कान में जेहादी बनने के
मन्त्र ना मार कर उनके यहाँ पर रामायण का पाठ करवाया
जाता है, जो बच्चों के कान के माध्यम से सीधे उनके मन
में उतर जाता है.. उनकी मुद्रा पर भगवान श्री
गणेश
जी का चित्र अंकित हैं, (जैसा आप चित्र में देख रहे हैं (
और इंडोनेशिया के सबसे बड़े
एयरपोट पर समुद्र मंथन करते
हुए, एक पत्थर की शानदार झाँकी लगाई हुई है,
जो एयरपोट में प्रवेश
करते ही दिखाई देती है,
समय- समय पर मुस्लिम्स अपने यहाँ पर कथा करवाते हैं,
मंदिरों को वहाँ पर तोडा नहीं जाता है, बल्कि मंदिरों को वहाँ पर मुस्लिम समाज द्वारा पूजा जाता है, भगवान राम की कहीं बातों को वहाँ पर बच्चों को पढाया जाता है..
मंदिरों को वहाँ पर तोडा नहीं जाता है, बल्कि मंदिरों को वहाँ पर मुस्लिम समाज द्वारा पूजा जाता है, भगवान राम की कहीं बातों को वहाँ पर बच्चों को पढाया जाता है..
आप रोज
सुनते होंगे कि फलां- फलां मुस्लिम देश में
ब्लास्ट हुआ
तो इतने मर गए, फलां- फलां मुस्लिम देश में जेहादिओं ने ब्लास्ट
किया तो उतने मर गए, पर आपने शायद ही कभी खबर
पढ़ी या सुनी होगी कि इंडोनेशिया में ब्लास्ट हुआ
या जेहादिओं ने लोगों को मार दिया.. आखिर जिस बच्चे के
पैदा होते ही उसके कान में 'प्रभु श्री राम की कथा' का प्रवाह कर
दिया जाएगा फिर वो बच्चा आंतकवादी या जेहादी
कैसे बन सकता है ?
तो इतने मर गए, फलां- फलां मुस्लिम देश में जेहादिओं ने ब्लास्ट
किया तो उतने मर गए, पर आपने शायद ही कभी खबर
पढ़ी या सुनी होगी कि इंडोनेशिया में ब्लास्ट हुआ
या जेहादिओं ने लोगों को मार दिया.. आखिर जिस बच्चे के
पैदा होते ही उसके कान में 'प्रभु श्री राम की कथा' का प्रवाह कर
दिया जाएगा फिर वो बच्चा आंतकवादी या जेहादी
कैसे बन सकता है ?
इंडोनेशिया के मुस्लिम और वहाँ की सरकार समझदार हैं
उनको पता है कि जिन- जिन मुस्लिम देशों में से हिंदुओं को खत्म किया गया, वहाँ- वहाँ पर अल्ला भी उनसे नाराज हो गया, और आज वो देश खत्म होने की कगार पर खड़े हैं, खाने को रोटी नहीं नहीं तन ढकने को कपडा नहीं है, और पडौसी देश दुश्मन बने हुए हैं वो अलग..
उनको पता है कि जिन- जिन मुस्लिम देशों में से हिंदुओं को खत्म किया गया, वहाँ- वहाँ पर अल्ला भी उनसे नाराज हो गया, और आज वो देश खत्म होने की कगार पर खड़े हैं, खाने को रोटी नहीं नहीं तन ढकने को कपडा नहीं है, और पडौसी देश दुश्मन बने हुए हैं वो अलग..
इंडोनेशिया एक मात्र ऐसा मुस्लिम देश है जिसका कोई
बुरा करना नहीं चाहता या उसका कोई दुश्मन नही है, इसके
विपरीत कोई भी मुस्लिम देश
उठा कर देख लो जिसका कोई
दुश्मन देश ना हो..
एक लाइन में कहूँ तो इंडोनेशिया के मुस्लिम्स को पता है कि उनका
धर्म कहाँ से पैदा हुआ और उनके पूर्वज कौन है, और वो इसको
मानने में कोई शर्म महसूस नहीं करते हैं
कि हमारे पूर्वज हिंदू थे,
इसके विपरीत हमारे भारत के मुस्लिम्स हैं जिनको पता है कि अरब
के मुस्लिम्स से हमारा कुछ लेना- देना नहीं है, हमारे पूर्वज हिंदू थे, और
वैज्ञानिक भी इस चीज़ को DNA के आधार पर सिद्ध कर चुके हैं कि भारत,
पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुस्लिम्स का अरब के मुस्लिम्स से
कोई लेना- देना नहीं है, और सबके पूर्वज हिंदू थे, पर पता नहीं फिर
क्यों
हमारे यहाँ के मुस्लिम अरब के मुस्लिम्स का नाम ले - लेकर
अपनी छातियाँ फुलाते रहते हैं?
अपने पूर्वजों को पहचानो और उनको सम्मान देना सीखो,
क्योंकि अपने पूर्वजों का दिल दुखाकर बच्चे कभी सुखी नहीं रह सकते, और ऐसा ही आज हरेक मुस्लिम देश में हो रहा है.. (इंडोनेशिया को छोडकर)
क्योंकि अपने पूर्वजों का दिल दुखाकर बच्चे कभी सुखी नहीं रह सकते, और ऐसा ही आज हरेक मुस्लिम देश में हो रहा है.. (इंडोनेशिया को छोडकर)
क्योंकि मित्रों पेड चाहे जितना मर्जी बड़ा हो जाए, पर
यदि वो अपनी जड़ों को गाली देने लगेगा या उसको ही काटने बैठ
जाएगा, तो पेड ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह पाएगा, और सुख कर
गिर पड़ेगा, ऐसा ही कुछ सनातन धर्म भी इस्लाम की जड़ों में है
हिन्दुओ का स्वर्ण इतिहास जाने
No comments:
Post a Comment