मोदी क्यों?
--------------
देश का एकीकरण
आजादी
के बाद भारत को जाति और धर्म के आधार पर, सत्ता के लालची,
दिशाविहीन राजनीतिज्ञो ने बाँट दिया | आज यही टुकड़ो में बनता समाज,
भारत की प्रगति के आड़े आ रहा है| इसीलिए भारत को एक ऐसे नेता कि
ज़रुरत है , जो इस बंटे हुए समाज को "सबका
साथ, सबका
विकास" और
देशभक्ति पूर्ण नीतियो से एक कर सके |
मोदी कि सरकार ने राज्य को समाज का एकीकरण, आर्धिक व सामाजिक
विकास प्रदान किया है |
भारतीय सीमा कि सुरक्षा
हाल के दिनों में, भारतीय सीमा पर पडोसी देशो ने
नियमो का उल्लंगन किया है |
ऐसा नहीं है भारतीय सेना
उन्हें रोक पाने में सक्षम नहीं है, परन्तु
देश के राष्ट्रीय
हित के पक्ष में निर्णायक
नीतियो का अभाव है |
नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता है जो राष्ट्रीय हित के पक्ष में
बिना किसी संकोच निर्णय
ले सकते है |
मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत
भारत और अमेरिका दोनों ही आतंकवाद के शिकार बने | जहाँ अमेरिका अपनी
राष्ट्रीय सुरक्षा और
संप्रभुता कि नीतिओं के चलते सुधारक कदम उठाये, भारत
ऐसा कर पाने में असफल रहा है | मोदी एक ऐसे नेता है
जिन्होंने शुरू से भी इन
मुद्दो को गम्भीरता से लिया
है |
पर्याप्त रोजगार सृजन
देश के पास प्रतिभावान और सक्षम युवा है, अगर इन्हे रोजगार का अवसर
मिले
तो देश का आर्थिक विकास भली
भाँती किया जा सकता है | मोदी
का विकास के
प्रति दृष्टिकोण अथवा
कार्यान्वयन ने ऐसा गुजरात में करके दिखाया है |
अधिशेष बिजली का उत्पादन
भारत का विनिर्माण उद्योग निर्भर बिजली पर निर्भर करता है, बिजली की बाधित
आपूर्ति भी आर्थिक मन्दी का
एक कारण बनी | मोदी
ने गुजरात को नियमित बिजली
की आपूर्ति प्रदान कर
विनिर्माण क्षेत्र को मज़बूती दी है | इसके
अलावा उन्होंने राज्य
को 5105 मिलियन इकाईया अन्य राज्यो
जैसे राजस्थान, हरयाणा, महाराष्ट्र और
दिल्ली को भी बेचीं है
आजादी के बाद भारत को जाति और धर्म के आधार पर, सत्ता के लालची,
मोदी कि सरकार ने राज्य को समाज का एकीकरण, आर्धिक व सामाजिक
भारतीय सीमा कि सुरक्षा
हाल के दिनों में, भारतीय सीमा पर पडोसी देशो ने नियमो का उल्लंगन किया है |
नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता है जो राष्ट्रीय हित के पक्ष में बिना किसी संकोच निर्णय
मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत
भारत और अमेरिका दोनों ही आतंकवाद के शिकार बने | जहाँ अमेरिका अपनी
पर्याप्त रोजगार सृजन
देश के पास प्रतिभावान और सक्षम युवा है, अगर इन्हे रोजगार का अवसर मिले
अधिशेष बिजली का उत्पादन
भारत का विनिर्माण उद्योग निर्भर बिजली पर निर्भर करता है, बिजली की बाधित
No comments:
Post a Comment