Monday, 13 January 2014

तुम नव भारत का निर्माण करो..........


तुम नव भारत का निर्माण करो
फिर से राम राज्य साकार करो
मुस्लिम मस्जिद मे अल्लाह गाए
हिंदू मंदिर मे शीश झुकाए
एक बने हम भारतवासी
फिर से ऐसी हुंकार भरो तुम 
नव भारत का निर्माण करो..........

दुश्मन हमसे थर थर काँपे
सरहद पर अपनी सीमा भाँपे
कुछ ऐसी सेना तैयार करो
आतंक ना हो, हो अमन चैन
कुछ ऐसी सेना तैयार करो
तुम नव भारत का निर्माण करो.............

ग़रीबी, भुकमरी ओर महंगाई की मार हटा दो
भूखे नंगे होते भारत की भूख मिटा दो
तिरंगे ओर संविधान का ईमान बचा लो
लुटती हुई भारत माता की लाज बचा लो
भेद सके ना कोई भारत माँ की छाती
तानो सीना ओर ढाल बनो
तुम नव भारत का निर्माण करो..........

घर घर मे बस समृद्धि हो
तंगी ना कहीं, ना मंदी हो
फिर सोने की चिड़िया बन जाए भारत
ऐसी ऊँची तुम उड़ान भरो
तुम नव भारत का निर्माण करो..........



No comments:

Post a Comment