Saturday, 18 January 2014

"आप " का पत्ता साफ


अरविंद केजरीवाल के शहर के लोगों ने मांगी सस्ती बिजली

अरविंद केजरीवाल के शहर के लोगों ने मांगी सस्ती बिजली




















सिवानी मंडी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालके पैतृक शहर में भी 
दिल्ली की तरह सस्ती बिजली और बिजली कंपनियों का ऑडिट कराने की 
मांग जोरदार तरीके से उठने लगी है। सस्ती बिजली की मांग को लेकर 
गठित संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों, 
सामाजिक संगठनों, नपा प्रधान व पार्षदों के अलावा हजकां, बसपा और 
इनेलो के नेताओं ने संघर्ष समिति के साथ बाजार में सरकार के खिलाफ 
रोष जुलूस निकाला और तहसील परिसर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 
जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने निगम प्रशासन मुर्दाबाद, पिलर 
बॉक्स योजना को यहां लाने वाले नेता मंत्री मुर्दाबाद, बिजली के दाम 
कम करो और दिल्ली की तरह हरियाणा सरकार बिजली दे के नारे लगाए। 


मुसलमान न पहनें 'आप' की टोपी, मौलाना ने जारी किया फतवा

मुसलमान न पहनें 'आप' की टोपी,  मौलाना ने जारी किया फतवा




















वाराणसी. शाही जामा मस्जिद बादशाह बाग (वाराणसी) के शाही इमाम, 
सेकेट्री मुफ़्ती बोर्ड बनारस के मौलानां हसन अहमद हबीबी और बनारस 
व मुफ़्ती ए बनारस अहले सुन्नत मोईनुद्दीन फारुकी द्वाराकेजरीवाल 
की टोपी को लेकर फ़तवा जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इस 
टोपी पर झाड़ू का चित्रबना होता है। झाड़ू हमेशा गंदगी साफ़ करने के 
काम आती है। इसलिए यह टोपी सिर पर नहीं पहनी जाए।
  फ़तवा जारी किया गया की टोपी पर अगर झाड़ू बना है, तो इस्लाम 
कभी भी इसकी इजाजत नहीं देता है। झाड़ू हो या जूता उसको सर पर 
पहनना उचित नहीं है।





सलमान खुर्शीद बोले- 'सबसे घटिया और बदबूदार लोग हैं 'आप' में'

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आम आदमी पार्टी को भला-बुरा कहा है। 

बोले, 'आप के आइडिया प्रागैतिहासिक काल के हैं। उनकी कोई विचारधारा नहीं है। 

देशभर के कुछ सबसे घटिया दर्जे के और बदबूदार लोग इसमें शामिल हैं।


 खुर्शीद एक समाचार चैनल से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत से 
जिलों में गया। वहां मैंने सबसे 'यादा बदबूदार लोगों को सबसे पहले आप में 
शामिल होते हुए देखा। मैं जानता हूं आप में कितनी सड़ांध है। वे खुशनसीब हैं 
कि आजकल बदबू को भी खुशबू माना जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल के लिए पांच कमरों वाला घर तय, जल्‍द ही शिफ्ट होंगे


अरविंद केजरीवाल के लिए पांच कमरों वाला घर तय, जल्‍द ही शिफ्ट होंगे 

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
आखिरकार सेंट्रल दिल्‍ली के तिलक लेन पर बने सरकारी आवास में अपने परिवार 
के साथ शिफ्ट होंगे। पटियाला हाउस कोर्ट के पास बना टाइप-6 का यह सरकारी 
आवास 3 बैडरूम समेत पांच कमरों वाला है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय शहरी 
विकास मंत्रायल के संपदा निदेशालय ने केजरीवाल को ग्राउंड फ्लोर पर बना 
फ्लैट (सी-11/23) आवंटित किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि सोमवार तक फ्लैट पर मरम्‍मत का काम पूरा कर लिया 
जाएगा, जिसके बाद वह कभी भी इस फ्लैट में शिफ्ट हो सकते हैं। इससे पहले 
केजरीवाल को भगवान दास रोड पर अगल-बगल के दो डुप्‍लेक्‍स फ्लैट आवंटित 
किए गए थे। इनमें एक में आवास और एक में उनका दफ्तर होना था लेकिन 
विपक्ष ने इसे मुद्दा बना दिया। इसके बाद उन्‍होंने ये फ्लैट लेने से मना कर दिया।
तिलक लेन पर बना 1650 वर्ग फुट का सी-2 श्रेणी का यह फ्लैट आमतौर पर 
ऊपर संयुक्‍त सचिव रैंक के अधिकारियों को आवंटित किया जाता है। मुख्‍यमंत्री 
केजरीवाल को भगवानदास रोड पर स्थित जो दो डुप्‍लेक्‍स अपार्टमेंट आवंटित 
किए गए थे वह अब दिया गया फ्लैट की समान्‍य श्रेणी का है। सूत्रों ने बताया है 
कि तिलक लेन पर सरकारी आवासों में सी-II/23 और सी-II/62 दो फ्लैट खाली हैं। 
केजरीवाल द्वारा ग्राउंड फ्लोर के मकान की पेशकश की गई थी। सी-11/23 पर 
बना फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर है। इतना ही नहीं इस फ्लैट के आगे एक छोटा सा 
आंगन और लॉन भी है। अगर कोई उनसे मिलने के लिए आता है तो वह फ्लैट 
में लॉन के जरिए जा सकता है। वहीं दूसरा फ्लैट पहली मंजिल पर है। स्‍थानीय 
निवासियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कई लोगों द्वारा फ्लैट (सी-11/23) 
का दौरा किया है।



AAP के लिए सबसे बुरा दिन: बगावत से जूझ रही पार्टी, कोर्ट से भी पड़ी फटकार





नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी के लिए बुधवार का दिन अब तक का सबसे सबसे 
बुरा दिन साबित हुआ। 'आप' के तीन नेताओं-विनोद कुमार बिन्‍नी, टीना शर्मा और 
कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने एक ही दिन में पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।  
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें 
सबसे पहले उन्‍हीं की पार्टी के विधायक विनोद कुमार ने बिन्‍नी ने बढ़ाई। बिन्‍नी 
ने खुलेआम बगावत करते हुए केजरीवाल को सबसे बड़ा झूठा बता डाला। बिन्‍नी 
के बाद पार्टी की एक और सदस्‍य टीना शर्मा ने भी बगावत का झंडा बुलंद करते 
हुए गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद पार्टी के नेता कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने रिटेल में 
एफडीआई पर केजरीवाल के फैसले की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने 
जिस प्रकार से यह फैसला लिया है, उससे गलत संदेश गया।  
उन्‍होंने कहा- अगर दिल्‍ली में पांच लोकसभा उम्‍मीदवार पहले से तय किए जा 
चुके हैं तो फिर लोगों से आवेदन क्‍यों मंगवाए जा रहे हैं। टीना शर्मा के बाद 
मशहूर कवि अशोक चक्रधर ने हिंदी अकादमी के उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे 
दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कुमार 
विश्‍वास को बतौर कवि ज्‍यादा अहमियत दिए जाने की वजह से पद छोड़ा है।
'आप' की परेशानी यहीं पर खत्‍म नहीं हुई, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने नर्सरी 
एड‍मिशन मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई कि 
सरकार बेहतर शिक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है। हाईकोर्ट ने कहा कि बेहतर 
शिक्षा नहीं मिलने के कारण बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं, 
जबकि शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है।
'

No comments:

Post a Comment