Sunday, 19 January 2014

मोदी का सपना, 'विजन 2014'


हर राज्‍य में IIT, IIM, AIIMS बनाना मोदी का सपना, सामने रखा 'विजन 2014'



रामलीला मैदान पर नरेंद्र मोदी ने पहली बार बताया कि उनके 'सपनों का भारत' कैसा होगा। 
उन्‍होंने कहा- हमारे देश में रेलवे का इतना बड़ा नेटवर्क है, लेकिन हमने इस पर ध्‍यान नहीं 
दिया। क्‍या हमारे देश में रेलवे यूनिवर्सिटी नहीं होनी चाहिए? रेलवे हमारे देश की तरक्‍की में 
अहम योगदान दे सकती है। मोदी ने स्‍वर्ण चतुर्भुज बुलेट ट्रेन योजना के जरिए पूरे देश को 
जोड़ने की बात भी कही। इसके अलावा बड़े शहरों के साथ सैटेलाइट सिटी बसाने, 100 नई 
स्‍मार्ट सिटी, ट्विन सिटी बनाने, हर राज्‍य में आईआईएम, हर राज्‍य में एम्‍स, हर राज्‍य में 
आईआईटी और नदियों को जोड़ना उन्‍होंने 
अपना सपना बताया। अपने भाषण में मोदी ने ब्रांड इंडिया पर भी जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि ब्रांड इंडिया के लिए फाइव टी (टैलेंट, ट्रेडिशन, टूरिज्‍म, ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी) पर बल देना होगा। 


मोदी ने पहली बार कहीं ये बातें 


* विदेशों में रखी एक-एक पाई भारत लाएंगे 

* देश में 100 नई स्मार्ट सिटी बनाने का सपना 

* हर राज्य में IIT, IIM और AIIMS होने चाहिए 

* पूरे देश को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाना चाहिए 

* फाइव टी (टैलेंट, ट्रेडिशन, टूरिज्‍म, ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी) से होगी इंडिया की ब्रांडिंग  

* हेल्‍थ इंश्‍योरेंस नहीं हेल्‍थ एश्‍योरेंस 

* वो नामदार हैं मैं कामदार हूं...

No comments:

Post a Comment