Sunday, 26 January 2014

क्यों है 2014 का लोकसभा चुनाव ।



केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नही है बल्कि देश को काँग्रेस और उसके जयचंदो के हाथ से मुक्ति दिलाने के लिए भी है 2014 का चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नही है बल्कि जिस विकास के हम हकदार है वो विकास पाने का जरीया है 2014 का चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नही है बल्कि देश मे सुराज लाकर हर घर खुशहाल बनाने के लिए है 2014 का चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नही है बल्कि जिन बुनीयादी सुविधाओंके हम हकदार है वो पाने का जरीया है ये आम चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नही है बल्कि जिस infrastructure के हम हकदार है वो पाने का जरीया है 2014 का आम चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नही है बल्कि देश की सिमाओंको सुरक्षीत कर देश की ताकद़ बढाने के लिए भी है 2014 का लोकसभा चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नहीं है बल्की विदेशी स्विस बैंको में रखे पैसो को भारत लाकर भारत को खुशहाल बनाने के लिए है 2014 का आम चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नहीं है बल्की देश की सीमा पर होते घुसपैठ को रोकने और देश की सीमा पर खोते गौरव को लौटाने का जरीया है 2014 का लोकसभा चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नहीं है बल्की गिरते रूपये को थामने के लिए है 2014 का लोकसभा चुनाव ।

केवल नमो को पीएम बनाने के लिए नहीं बल्की बढ़ती महंगाई को काबु करने का आखिर मौका है 2014 का लोकसभा चुनाव ।

और सबसे बड़ी बात 2014 का चुनाव मुझ जैसी लड़कियो को सम्मान और समाज में निर्भिक जिंदगी जीने के मजबुत कानुन बनाने वाली सरकार को चुनने का आखिर मौका है 2014 लोकसभा चुनाव । 

No comments:

Post a Comment