राजपथ पर सैन्य परेड और साजो-सामान के प्रदर्शन को दुनिया ने देखा। इसमें
हल्के लड़ाकू विमान तेजस
इन्हें भारत में विकसित किया गया है। ये चौथी श्रृंखला के सुपरसोनिक और
हवाई करतब दिखाने वाला, मल्टी रोल, अपनी कैटेगरी का सबसे हल्का
लड़ाकू विमान है। इसका डिजाइन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(डीआरडीओ) द्वारा तैयार किया गया है।
किसी भी देश के लिए 65 वर्ष की अवधि बहुत अधिक नहीं होती, लेकिन
यह उसकी क्षमता और आकांक्षाओं के आकलन के लिए पर्याप्त है।
गणतंत्र दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें
1. भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ लेकिन दिलचस्प तथ्य ये है
कि ये इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार 10 बजकर 18 मिनट पर लागू हुआ था.
2. भारत को स्वाधीनता 15 अगस्त 1947 को मिल चुकी थी पर 1949 तक भारत के
पास अपना कोई संविधान नहीं था. भारत ब्रिटिश कानूनों के अधीन ही चला सकता था.
3. पहले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 1950 को राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने गवर्नमेंट
हाउस के दरबार हाल में भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इर्विन स्टेडियम में
झंडा फहराया गया.
4. गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल्स से शुरू होती है. राजपथ
से होते हुए ये इंडिया गेट तक जाती है. परेड का कुछ हिस्सा इंडिया गेट का खत्म हो
जाता है जबकि झांकियां और सैन्य बल लालकिले तक जाता है.
5. भारत में गणतंत्र के लागू होने की तारीख 26 जनवरी खास मकसद से रखी गई.
1930 से 26 जनवरी भारत में पूर्ण स्वराज दिवस के तौर पर मनाया जा रहा था.
इसी लिए जब देश के गणतंत्र को लागू करने के लिए तारीख चुनने का वक्त आया
तो 26 जनवरी का दिन ही तय किया गया.
6. भारतीय संविधान की दो कॉपियां हिंदी में लिखी गई थीं. एक अंग्रेजी में और एक
हिंदी में. ये दोनों कॉपियां अब पार्लियामेंट हाउस की लाइब्रेरी में सुरक्षित रखी गई हैं
7. भारतीय संविधान में सभी संशोधन 26 नवंबर 1949 तका स्वीकार किए जा चुके
थे. सदन के सभी 308 सदस्य 24 जनवरी 1950 तक दस्तखत कर चुके थे. पर ये
लागू 26 जनवरी 1950 को ही हुआ था.
8. राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार की शुरूआत 1957 से हुई. यह पुरस्कार 16 साल से कम
उम्र के बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र में बहादुरी के लिए दिया जाता है. इस साल 25
ये पुरस्कार दिए. अब ये बच्चे गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनेंगे.
9. देश के कई अहम काम 26 जनवरी के दिन ही किए जाते हैं. जैसे 26 जनवरी 1965
को हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया.
10. गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोक चक्र और कीर्ति चक्र जैसे अहम सम्मान दिए
जाते हैं. इसके बाद परेड की मार्च पास्ट होती है.
No comments:
Post a Comment