Sunday, 12 January 2014

"आप" के समर्थकों अब तो आँखें खोलो


आप और कांग्रेस की बीच होटल "अमन" में इन मुद्दों पर डील हुई है -



1.कांग्रेस देल्ली में आप की सरकार बनाने में मदद करेगी..बदले में 
'आप' कांग्रेस की पूर्व सरकार पर कोई भी करवाई नहीं करेगी।

2.आप लोकसभा चुनाव के लिए में सिर्फ मोदी को टारगेट करेगी।


3.आप अपना ज्यादा फोकस उन्ही राज्यों में रखेगी जहा बीजेपी 
के पक्ष में हवा हे।


4.चुनाव के बाद आप कांगेस का समर्थन करेगी बदले में कांग्रेस 
 देल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी।


5.'आप' सिर्फ हिंदी भाषी राज्यों में अपने उमीदवार उतारेगी जहा 
बीजेपी को जीत की उम्मीदे काफी है

"आप" के समर्थकों अब तो आँखें खोलो .....ये अपने देश के 
भविष्य का सवाल है

जरा सोचो, वो कौन सा खुलासा था जो बिन्नी करने वाला था 
जिसको रोकने के लिए रात को 2 बजे केजरीवाल,कुमार विश्वास 
और योगेन्द्र यादव बिन्नी के घर गए थे.......और केज्रिवाल 
इतने ही इमानदार थे तो करने देते बिन्नी को खुलासा,,,,,,,
उस बंद कमरे में ऐसी क्या डील हुई जिससे बिन्नी मान गए...

केजरीवाल की पूरी दाल ही काली है."

¥¥यार मेरे सच्चे देशभक्त भाइयों अगर आज जो मिडिया के 
कुप्रचार से आप भ्रमित हो रहे हैं तो स्वयं सोचें कि ये मोदीजी के 
विरोधी क्यू हैं इन्हें मोदीजी में एक भी अच्छाई नज़र नही आती 
क्या सारी गुजरात की जनता और वो विकास मूर्ख हैं।¥¥

एक बात हर देशभक्त को जरुर समझना पड़ेगा कि ये कोंग्रेश 
कभी भी हम हिन्दुस्तानियों का हित नही चाह सकती इतिहास 
और वर्तमान स्वयं गवाह है पर आज जब जनता स्वयं मोदीजी 
को अपने दिलों में बैठाकर अब देश की सत्ताप्रमुख बना रही है 
तो इनके अति का अंत इन्हें साफ दिख रहा है यही वजह है जो 
आज सारे तिलमिला उठे हैं । 


आखरी मौका और एकमात्र शक्ति है हमारे पास वोट की । 
लोकल प्रतिनिधि कैसा है यह न देखें केवल देखे कि बीजेपी 
को दिया हरेक वोट मोदीजी के लिए महत्वपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment