Friday, 10 January 2014

केजरीवाल सोचे , मोदी ने कर दिया

जो काम केजरीवाल आज सोच रहा है वो काम 
मोदी जी ने 13 साल पहले ही कर दिए है।

पिछले 13 साल से हर मंगलवार को गुजरात 

मैं जनता दिवस होता है और पूरा मंत्रिमंडल 
और सचिव उस दिन जनता कि समस्याए 
सुनते है और तो और इस दिन गुजरात के 
सचिवालय के लिए स्पेशल बस चलती है 
ताकि आम आदमी को कष्ट न हो और एक 
बात और सचिवालय मैं हर आदमी को 10 
रुपये मैं भर पेट खाना मिलता है। जो मीडिया 
दिन रात 2002 के दंगो पर छाती पीट ती है 
वो इन बातो को नहीं दिखाएगी। जो काम 
केजरीवाल आज सोच रहा है वो काम 
मोदी जी ने 13 साल पहले ही कर दिए है।   



No comments:

Post a Comment