छोटे घर में ढेर सारा फर्नीचर कैसे एडजस्ट करें, अगर यह चिंता हर
नया सामान लाने से पहले आपके मन में होती है, तो ये छोटी जगह के लिए ये स्मार्ट फर्नीचर आपको जरूर
भाएंगे।
जब जरूरत हो तो डाइनिंग टेबल और जब न हो तो कुर्सियां मेज
में ही फिक्स हो जाएं।
सोफे के भीतर आप छोटे-छोटे सामान रख सकते हैं अगर उसका डिजाइन कुछ ऐसा हो तो।
लिविंग रूम में
रखा यह सोफा जरूरत पड़ने पर डाइनिंग टेबल में तब्दील हो सकता है
इस फोल्डिंग सोफे को आप टू सीटेड बेड में भी बदल सकते हैं।
ज्वेलरी रखने का यह स्टाइल जगह भी बचाती है और दीवारों की
खूबसूरती भी बढ़ाती है।
सीढ़ियों के पास की जगह का इस्तेमाल आप ऐसे कर सकते हैं।
डाइनिंग टेबल को फोल्ड करके आप कुछ ऐसे रख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment