Wednesday, 8 January 2014

ये कैसा भारत निर्माण ???

शीश कटाते फौजी देखे, आंख दिखाता पाकिस्तान
भाव गिराता रूपया देखा, जान गंवाता हुआ किसान
बहनों की इज्जत लुटती देखी, काम खोजता नौजवान
अन्न गोदामो में सड़ता देखा, भूख से मरता हिंदुस्तान
घोटालों की सत्ता देखी, लुटता हुआ मेरा हिंदुस्तान

कोई मुझको ये तो बता दे, ये कैसा भारत निर्माण...

ये कैसा भारत निर्माण ???

No comments:

Post a Comment