Saturday 29 March 2014

विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भण्डार भारत में है


Photo: ^ विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भण्डार भारत के समुद्र तटों के रेत में है ..जिसे इंडियन रेर अर्थ नाम की कंपनी और ऐसे असंख्य बेनामी कंपनिया रेत से थोरियम निकाल कर चुपके चुपके अमेरिका भेज रही है ...भारत का सबसे बड़ा घोटाला टूजी और कोयला घोटाला से भी लगभग हज़ार गुना बड़ा ..."थोरियम घोटाला" !

1955 में अमेरिका ने पीडोफाइल चाचा नेहरु से निजामसागर डैम (निजामाबाद में) की रेती को माँगा था और बदले में उतने वज़न का सोना देने की पेशकश की थी !यानि के #illuminati ने साठ के दशक से ही भारत से थोरियम चुराकर इकठ्ठा करना शुरू कर दिया था ..और अमेरिका के पास इस समय चुराया हुआ इतना थोरीयम इकठ्ठा हो गया है के सारे विश्व की ईंधन आपूर्ति कई सौ वर्षों तक कर सकता है प्राकृतिक ईंधन जैसे के पेट्रोल और डीज़ल अगले पचास-साठ वर्षों में खत्म हो जायेंगे ..और तब सारे विश्व को अमेरिका से ही इंधन के लिए थोरियम खरीदना पड़ेगा ! ..थोरियम एक रेडियोएक्टिव धातु है जिसका उपयोग परमाणु बम बनाने में भी किया जाता है !!

सिर्फ आठ ग्राम थोरियम - में कारें चलेगी 100 साल तक !
ये सब थोरियम का कमाल है । #thorium
http://www.truthfeed.net/car-runs-1-million-miles-on-8-grams-of-thorium/

थोरियम का गैरकानूनी (या सरकारी मिलीभगत से ..) खनन और तस्करी भारत के समुद्र तटों से हो रही है इसका सबूत ! http://bharatkalyan97.blogspot.in/2012/08/illegal-thorium-mining-in-india-value.html

+++++
"जन-जागरण लाना है तो पोस्ट को Share करना है।"

Ojasvi Hindustan पेज के साथ जुड़े। जानीये हमसे जुड़ने का तरीका ।
लिंक :- http://goo.gl/G0ZZIu
++++++

विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भण्डार भारत के समुद्र तटों के रेत में है ..जिसे इंडियन रेर अर्थ नाम की कंपनी और ऐसे असंख्य बेनामी कंपनिया रेत से थोरियम निकाल कर चुपके चुपके अमेरिका भेज रही है ...भारत का सबसे बड़ा घोटाला टूजी और कोयला घोटाला से भी लगभग हज़ार गुना बड़ा ...

"थोरियम घोटाला" !

1955
में अमेरिका ने पीडोफाइल चाचा नेहरु से निजामसागर डैम (निजामाबाद में) की रेती को माँगा था और बदले में उतने वज़न का सोना देने की पेशकश की थी !यानि के #illuminati ने साठ के दशक से ही भारत से थोरियम चुराकर इकठ्ठा करना शुरू कर दिया था ..और अमेरिका के पास इस समय चुराया हुआ इतना थोरीयम इकठ्ठा हो गया है के सारे विश्व की ईंधन आपूर्ति कई सौ वर्षों तक कर सकता है प्राकृतिक ईंधन जैसे के पेट्रोल और डीज़ल अगले पचास-साठ वर्षों में खत्म हो जायेंगे ..और तब सारे विश्व को अमेरिका से ही इंधन के लिए थोरियम खरीदना पड़ेगा ! ..थोरियम एक रेडियोएक्टिव धातु है जिसका उपयोग परमाणु बम बनाने में भी किया जाता है !!

सिर्फ आठ ग्राम थोरियम - में कारें चलेगी 100 साल तक !
ये सब थोरियम का कमाल है  
#thorium
http://www.truthfeed.net/car-runs-1-million-miles-on-8-grams-of-thorium/

थोरियम का गैरकानूनी (या सरकारी मिलीभगत से ..) खनन और तस्करी भारत के समुद्र तटों से हो रही है इसका सबूत !

No comments:

Post a Comment