जब से केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाई है औरआंकड़ो
की बाजीगरी से पानी और बिजली के दाम कम कर दिए
हैं जिसका फायदा सिर्फ और सिर्फबंगलादेशी घुसपेठियो को
सबसे ज्यादा मिलेगा लेकिन मीडिया के विधवा रुदन से यह
सन्देश जा रहा है की कजरी ने कोई बहुत बड़ा काम कर दिया
है, कजरी की वीर गाथाये चन्द्रगुप्त,शिवाजी और
महाराणा प्रताप से भी ज्यादा बहादुरी से मीडिया में दिखाई जा
रही हैं इससे शहरी युवा भटक रहा है. और AAP पार्टी की तरफ
आकर्षित हो रहा है इसका सबसे बड़ा सबूत FB पर आठ दिसम्बर
के बाद से अब तक लगभग बाईस दिनों में कजरी के बारह लाख
लाइक्स बढ़ गए. शहर शहर इस पार्टी को ज्वाइन करने के लिए
युवा आकर्शित हो रहे हैं,दिल रो रहा है यह देख कर कि युवा देश
भक्ति से भटक कर देशद्रोहियो के साथ जा रहा है उसे असली और
नकली में फर्क नहीं मालूम हो रहा है सबसे ज्यादा दुःख इस बात का
है की पढ़ेलिखे नौजवान भी यह नहीं समझ पा रहे कि जो शख्स देश
के गम्भीर मुद्दों पर जबाव देने के बजाय वहां से भाग जाता हो
उसेकिस आधार पर पसंद कर रहे है सिर्फ सस्ता पानी और सस्ती
बिजली l इसकी बाजीगरी समझने के लिए समय नहीं है लेकिन
उसको देखो जो बारह साल से सस्ती बिजली और सस्ता पानी दे
रहा है और सही मायने में जनता की सेवा कर रहा है l क्या केजरीवाल
इस मुद्दों पर अपना मत स्पष्ट करेंगे:-
१. क्या दिल्ली की हरेक कॉलोनी को चौबीसों घंटेबिजली मिलेगी?
२. क्या दिल्ली में हर एक घर को पानी का कनेक्शनदिया
जायेगा और पानी के मीटर सही रीडिंग बताएँगे .
३. क्या २० हज़ार लीटर से ज्यादा पानी खर्च करने पर
मीटररीडिंग लेने वाला रिश्वत नहीं लेगा
४. क्या आप मीटर रीडर की निगरानी करोगे के वो बिल
सही बना रहा है या नहीं
५. क्या इस निगरानी के लिए भरती करे जाने वाले
स्टाफ केवेतन का भार सरकार पर नहीं पढ़ेगा या आपकी पार्टी
केविधायक या मोहल्ले के नेता उस रीडर की निगरानी करेंगे
६. क्या आप कांग्रेस द्वारा लाये जाने वाले सांप्रदायिक एवंलक्षित
हिंसा बिल का समर्थन करते हैं
७. पाकिस्तान द्वारा समर्थित भारत में हो रहे
आतंकवाद सेनिपटने की आपकी क्या निति है
८. कश्मीर घाटी में हाल में सिखों के विरूद्ध जारी किये गएफतवा
"सिक्खों घाटी छोडो" के बारे में आपका क्या रुख है
९. देश के सैनिको की पूर्ण सुरक्षा के लिए आपकी क्या योजना है
और अंत में
१० क्या आपको भरोसा है की आप पूर्ण
बहुमत से केंद्र मेंअपनी सरकार बना लोगे या सिर्फ
मोदी का रास्ता रोकने का ठेका ले लिया है।
No comments:
Post a Comment