Monday, 6 January 2014

हम कहते है लाहौर पाकिस्तान से ले लेंगे।।

AAP कहते हो कश्मीर पाकिस्तान को दे देंगे।
हम कहते है हम लाहौर पाकिस्तान से ले लेंगे।।

शीश कटाए जिन माताओ के सपूतो ने उनसे पुछो।
सुहाग गवाए जिन सुहागनो ने उनके दिल से पूछो।।

बाप का हाथ गवाया अपने सर से उन बच्चो से पुछो।
राखी बाधने वाला हाथ को गवाया उन बहेनो से पूछो।।

AAP कहते हो कश्मीर पाकिस्तान को दे देंगे।
हम कहते है हम लाहौर पाकिस्तान से ले लेंगे।।

जिन वीरो ने अपने खून से सजाया है कश्मीर को।
हम उनके बलिदान भुला दे बस तुम्हारे कहने पर।।
वक्त आया हम भी उसी कतार में खड़े मिलेंगे।
खुसी से देश पर हम भी अपना शीश कटा देंगे।।

AAP कहते हो कश्मीर पाकिस्तान को दे देंगे।
हम कहते है हम लाहौर पाकिस्तान से ले लेंगे।।

जय हिन्द जय भारत

No comments:

Post a Comment