Tuesday, 18 February 2014

मोदी जी के बारे में कुछ अनसुनी जानकारी ......


(1) नरेंद्र मोदीजी एक आम आदमी कि तरह
रहते है लेकिन
वो बताते नहीं ।

(2) मुख्य मंत्री निवास में मात्र दो नोकर है ।

(3) मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कि सैलरी १३४०० रुपए है ।

(4) नरेंद्र मोदी बाहर खाना नहीं खाते वो शाम
को खुद बनाई खिचड़ी खाते है ।

(5) नरेंद्र मोदी अपनी माताजी के
अलावा किसी नाते रिशतेदार से नहीं मिलते
(6) नरेंद्र मोदी देर रात तक काम करते है
लेकिन सवेरे 5 बजे
उठ जाते है ।

(7) नरेंद्र मोदी सवेरे योग करते है ।

(8) नरेंद्र मोदीजी उनके साथ काम कर रहे हर
कर्मचारी को व्यक्तिगत तौर पर परिवार सहित
जानते
है ।

(9) नरेंद्र मोदी देश में सबसे गरीब
मुख्यमंत्रीओ में से एक है

(10) नरेंद्र मोदी से आम लोगो कि तरह घूमते हुए कई
बार
मिल जायेगे लेकिन जिसके पीछे विश्व के
कई
आतंकवादी संघटन पड़े है इसलिए उन्हें
मजबूरीवश Z +
सिक्यूरिटी मिली है ।

(11) नरेंद्र
मोदी जी स्वास्थय का पूरा ख्याल
रखते
हैं ....

No comments:

Post a Comment