आगामी
लोकसभा चुनावों के परिणाम में नरेंद्र मोदी का
जलवा साफ नजर आएगा। मोदी बीजेपी को बहुमत तो नहीं दिला पाएगे लेकिन वह अटल बिहारी
वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बीजेपी अकेले 217 सीटें
जीतेगी जबकि वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी को 186 सीटें
मिली थीं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 29 सीटों
के साथ सपा और बसपा को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। तेलंगाना
बिल को भी कांग्रेस को फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है और आंध्र प्रदेश की वाईएसआर
कांग्रेस पार्टी को 22 सीटे मिल सकती हैं। एबीपी-नील्सन के चुनाव
पूर्व सर्वे में यह बात सामने आई है।
एनडीए
को मिलेगी 253 सीटें
सर्वे
के मुताबिक, बीजेपी अकेले 253 सीटें जीत सकती है, जो कि एक रिकार्ड होगा। अब तक के लोकसभा
चुनावों में बीजेपी 200 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है।
बीजेपी का सबसे बढ़िया रिकार्ड वाजपेयी के नेतृत्व में 186 सीटें जीतने का है।
मोदी
के नेतृत्व में उनकी सहयोगी पार्टियां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सर्वे के मुताबिक
एनडीए को 255 सीटें
मिलने का अनुमान है। इससे पहले जनवरी में कराए गए एबीपी न्यूज के सर्वे में एनडीए
को 226 सीटें ही मिल रही थीं। यानी, बीते एक महीने में
ही 'मोदी मैजिक' से
एनडीए को 29 सीटों के फायदा का अनुमान है।
आप
का हाल बुरा
दिल्ली
विधानसभा चुनावों में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाहर
उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। दिल्ली की सात में से छह सीटें 'आप' को
मिलने का अनुमान है। लेकिन, देशभर में पार्टी केवल 10 सीटें जीत पाएगी।
ये
हो सकते हैं 10 बड़े दल
बीजेपी
- 253 सीटें
कांग्रेस-
60 सीटें
ममता
बनर्जी की टीएमसी - 20 सीटें
आंध्र
प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस - 16 सीटें
जयललिता
की एआईडीएमके- 10 सीटें
सीपीएम
-18 सीटें
नवीन
पटनायक की बीजेडी- 16 सीटें ,
समाजवादी
पार्टी- 14
बसपा-
13 सीटें
करुणानीधि
की डीएमकी- 13 सीटें
बतौर
पीएम मोदी हैं पहली पसंद
जनता
के बीच मोदी पीएम के सबसे प्रबल दावेदार हैं
मोदी- 70 फीसदी जनता की पसंद
अरविंद
केजरीवाल - 3 फीसदी जनता की पसंद
यह
सर्वे देश के कुल 29066 लोगों के बीच किया
गया जिनमें से 18222 पुरूष और 10884 महिला मतदाता हैं।
इन मतदाताओं में से 9849 शहरी और 19278 मतदाता
ग्रामीण हैं।
No comments:
Post a Comment