Tuesday, 18 February 2014

दावणगिरे, कर्णाटक रैली में नरेंद्र मोदी जी का पूरा भाषण -



नरेंद्र मोदी जी ने भारत माता की जय का नारा बुलंद करने के बाद रैली में आए लोगों का कन्नड़ भाषा में अभिवादन किया।

Narendra modi's karnataka rally

मैं दावणगिरे में पहले भी आया हूं, लेकिन ऐसा 'जन सागर' मैंने पहले कभी नहीं देखा :- नरेंद्र मोदी जी

आप जो इतनी धूप में यहां आकर तपस्या कर रहे हैं, इस तपस्या को मैं विकास करके ब्याज समेत लौटाऊंगा :- नरेंद्र मोदी जी

दो दिन पहले कांग्रेस के महानुभाव आपके कर्नाटक में आए थे, कांग्रेस अध्यक्ष भी दक्षिण में थीं। मैं हैरान हूं कि मैडम सोनिया और राहुल जी दक्षिण तो जा रहे हैं लेकिन आंध्र प्रदेश जाने की फुरसत नहीं :- नरेंद्र मोदी जी

Narendra modi's karnataka rally

आज सीमांध्र और तेलंगाना के भाइयों-बहनों को मरहम की जरूरत है। कांग्रेस ने इन्हें घाव लगाए है लेकिन मरहम के दो शब्द कहने के लिए उसके पास वक्त नहीं है :- नरेंद्र मोदी जी

सीमांध्र के लोगों की मांगों और चुनौतियों पर कुछ तो कहना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को सत्ता का नशा इतना है कि उनको लोगों के दुख-दर्द की कोई परवाह नहीं है :- नरेंद्र मोदी जी

Narendra modi's karnataka rally

इस कांग्रेस को सजा मिलनी चाहिए? आप सजा देंगे या नहीं? इस कांग्रेस को छोटी-मोटी सजा देने से काम नहीं चलेगा, अगर हिंदुस्तान का भविष्य बचाना है तो एक ही नारा लेकर चलना होगा- कांग्रेस मुक्त भारत :- नरेंद्र मोदी जी

कांग्रेस के नेताओं ने कर्नाटक आकर कहा कि हमारी पार्टी में कोई हाई कमान नहीं होता है। उनकी बात पर आपको भरोसा है क्या? पार्टी पर पूरा का पूरा कब्जा एक ही परिवार ने किया हुआ है :- नरेंद्र मोदी जी

Narendra modi's karnataka rally

लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन होता है परिवारवाद, उसके बाद बारी आती है जातिवाद की, फिर संप्रदायवाद और आखिर में अवसरवाद की। कांग्रेस में ये चारों चीज़ों भरी हुई हैं :- नरेंद्र मोदी जी

मैं कांग्रेस नेताओं द्वारा कही गई बातों को आपके सामने रखना चाहता हूं। कांग्रेस नेता कहते हैं कि भारत उनके लिए मधुमक्खी का छत्ता है, हम कहते हैं भारत हमारे लिए भारत माता है :- नरेंद्र मोदी जी

Narendra modi's karnataka rally

कांग्रेस नेता कहते हैं कि गरीबी मानसिक अवस्था है, हमारी सोच है कि गरीब हमारे लिए दरिद्र नारायण है। इसकी सेवा ईश्वर की सेवा के बराबर है हमारे लिए :- नरेंद्र मोदी जी

आपकी सोच और हमारी सोच में फर्क है। आप चाहते हैं कि समाज को तोड़ो और राज करो। हमारी सोच है- समाज को जोड़ो और विकास करो :- नरेंद्र मोदी जी

आप वंशवाद में पले हैं, हम राष्ट्रवाद में पले हैं। आप सोचते हैं कि सत्ता कैसे बचाएं और हम सोचते हैं कि देश कैसे बचाएं। अब देश आपकी बातों को समझ चुका है और आपसे मुक्ति चाहता है :- नरेंद्र मोदी जी

Narendra modi's karnataka rally

महाशय यहां आकर महिलाओं की चिंता कर रहे थे। मेरे कांग्रेस के महानुभाव! अगर आपको सचमुच महिलाओं की इतनी चिंता है तो कम से कम महंगाई कम करो, ताकि हमारी माताएं-बहनें सुख की जिंदगी जी सकें :- नरेंद्र मोदी जी

महंगाई कम क्यों नहीं हो रही? कम से कम महंगाई को वहां तो ले आओ, जहां पर अटल बिहारी वाजपेयी ने छोड़ा था। दिल्ली की सरकार आए दिन भरोसा देती है, लेकिन बच्चों को भूखे पेट और माताओं को आंसू पीकर सोना पड़ता है :- नरेंद्र मोदी जी

दिल्ली से आए दिन बलात्कार की घटनाओं के समाचार आते हैं। कांग्रेस के महाशय! पूरी दुनिया में देश की बेइज्जती हो रही है, लेकिन आपसे पास न तो दम है न ही कोई योजना :- नरेंद्र मोदी जी

आप बस विपक्ष के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रहे है। कर्नाटक में आप भाषण करके गए हो, जनता को जवाब दो कि अकेले राजस्थान में आपकी पार्टी के कितने नेता जेल में है? यह भी बताओ किस पाप के कारण वे जेल में हैं, जरा जवाब तो दो :- नरेंद्र मोदी जी

हरियाणा में आपका मंत्री किस पाप के लिए जेल में बंद है? बातों का कारोबार बंद कीजिए। आप तो जवाब देने के लिए तैयार ही नहीं हैं :- नरेंद्र मोदी जी

Narendra modi's karnataka rally

जब उनके पिता जी देश के पीएम थे, उस वक्त पूरे देश में ऊपर से लेकर नीचे तक कांग्रेस का ही राज था। पंचायत, नगरपालिका, महानगर पालिका, राज्य और केंद्र तक में कांग्रेस थी। भारतीय जनता पार्टी का नामोनिशान तक नहीं था। हम तो किसी कोने में पड़े हुए थे। तब आपके पिताजी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है और गांव तक जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है। देश जानना चाहता है कि वह कौन सा पंजा था जो रुपये को घिसकर 15 पैसे का बना देता था ? :- नरेंद्र मोदी जी

ये झूठ कहते हैं कि बीजेपी की वजह से संसद में बिल पास नहीं हो रहे। सरासर झूठ बोल रहे हैं। इन दिनों पार्ल्यामेंट में तूफान कौन कर रहा है? मनमोहन सिंह जी! आपके अपने मंत्री, आपकी पार्टी के लोग हंगामा कर रहे हैं :- नरेंद्र मोदी जी

देश की आंख में धूल झोंकने का काम तो पहले कांग्रेस करती ही थी, अब आंखों में 'मिर्ची' डालने का भी काम कर रही है। लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह से जन-प्रतिनिधियों की आंखों में मिर्ची फेंकी जाए और कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाती रहे, यह शर्मनाक है :- नरेंद्र मोदी जी

यहां पर गन्ने के किसान हैं, क्या उन्हें सही कीमत मिलती है? एक दौर में दावणगिरे में कपास की जबर्दस्त खेती होती थी, लेकिन अब कपड़ा मिलों में ताले लग गए हैं :- नरेंद्र मोदी जी

भाषण तो वे लोग बहुत अच्छा देते हैं कि एक्सपोर्ट बढ़ना चाहिए, लेकिन जब किसान कहता है कि कपास का एक्सपोर्ट हो, तब वे इसपर बैन लगा देते हैं। किसान आज कर्ज में डूब गया है, उसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है :- नरेंद्र मोदी जी

हमने गुजरात में कपास के किसानों के लिए स्पेशल फॉर्म्यूला अपनाया है। मेरा 'फाइव F' फार्म्युला है। फार्म टु फाइबर, फाइबर टु फैब्रिक, फैब्रिक टु फैशन, फैशन टु फॉरन। जहां खेती होती है, वहां पर सब चीज़ें लगें और फाइनल प्रॉडक्ट को एक्सपोर्ट किया जाए :- नरेंद्र मोदी जी

शुगर के प्रॉडक्शन में मक्के का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसपर कोई ध्यान नहीं रहा। कर्नाटक विधानसभा का सेशन चल रहा था तो एक किसान को आत्महत्या करनी पड़ी। किसी को फिक्र नहीं है :- नरेंद्र मोदी जी

modi rally in himachal

हम नदियों को जोड़ेगे। इससे बाढ़ भी नहीं आती और सूखा भी नहीं पड़ता। पानी का सही उपयोग पूरे देश को हरा-भरा बना सकता है। यह संभव है, हमने गुजरात में करके दिखाया है। आपने अहमदाबाद में देखा होगा कि साबरमती नदी लबाब पानी से भरी है। इस नदी में नर्मदा का पानी है। हमने दोनों को जोड़ा है और साबरमती को जिंदा किया है :- नरेंद्र मोदी जी

हमने 20 नदियों को जोड़ा है, जिस वजह से कृषि उत्पादन बढ़ा है। यह काम पूरे भारत में हो सकता है :- नरेंद्र मोदी जी

मैं येदियुरप्पा जी को बधाई देता हूं, जिन्होंने पहली बार कृषि के लिए अलग बजट का प्रावधान किया। देश में ऐसा पहली बार उन्हीं ने किया था :- नरेंद्र मोदी जी


No comments:

Post a Comment