न्युयार्क, २१ फरवरी – यहां के
न्यायालय ने २१ फरवरीको निर्णय दिया है कि गुप्त पुलिस द्वारा न्युयार्क की मस्जिदें, मुसलमान
व्यावसायिकों के कार्यालय एवं मुसलमान विद्यार्थियों की जांच करने से अमेरिका की
राज्य घटना का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं होता । यहां के मुसलमानों ने न्यू
जर्सी के न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की थी, जिसमें
कहा गया था कि उन्हें केवल उनके धर्म के कारण लक्ष्य किया जा रहा है ।
इस पर जिला न्यायाधीश विल्यम मार्टिन ने
इसमें कोई अवैधता न होने का खुलासा देते हुए यह याचिका निरस्त की ।
No comments:
Post a Comment