Saturday, 8 February 2014

इम्फाल तक फैला नमो-निया

bjp leader narendra modi imphal rally

गुवाहाटी/इंफाल। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पूर्वोत्तर के विकास में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 23 साल से राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद प्रधानमंत्री ने इसकी अनदेखी ही की। शनिवार को नरेंद्र मोदी ने मणिपुर और असम में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सौ दिन में कांग्रेस का सत्ता से बाहर होना तय है।

bjp leader narendra modi imphal rally

इंफाल की रैली में अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की दिल्ली में हत्या का मामला उठाते हुए उन्होंने इसे राष्ट्र के लिए शर्मनाक घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि वहां शासकीय खामियां हैं। वहां महिलाओं पर अत्याचार के भी कई मामले हैं। मोदी ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप को छोड़कर छात्र और उसके परिजनों को न्याय दिलाएगी।

bjp leader narendra modi imphal rally

गुवाहाटी में जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आप यहां से 23 साल से मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेज रहे हैं। आपने बड़ा निवेश किया है लेकिन इसके बदले में आपको क्या मिला। अगर आपके होकर भी उन्होंने आप लोगों के लिए कुछ नहीं किया तो वह देश के लिए क्या करेंगे।' उन्होंने कहा कि एक सामान्य मजदूर भी अगर इतने सालों तक असम का प्रतिनिधित्व करता तो वह राज्य का चेहरा बदल सकता था। लेकिन मनमोहन इसमें असफल रहे। उनकी लोगों के प्रति जवाबदेही बनती है।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री पीएम को परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए बुलाते हैं लेकिन इसके बाद कुछ नहीं होता। राजग के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पूर्वोत्तर के विकास के साथ इसके लिए अलग मंत्रालय की पहल की थी। लेकिन कांग्रेस की राज्य और केंद्र की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में डूबी है। उनके नेता विदेशों में काला धन जमा कर रहे हैं और वे नहीं चाहते कि यह वापस आए।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो वह काले धन को लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और इसका प्रयोग गरीबों के विकास के लिए किया जाएगा।


bjp leader narendra modi imphal rally

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, 'पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में असम की हालत सबसे बुरी है। आपने कांग्रेस को 60 साल तक सहा। उन्होंने सिर्फ वादे किए और देश को भटकाया। मुझे आप 60 महीने दीजिए, मैं आपकी आकांक्षाओं को पूरा करूंगा। सिर्फ 100 दिन की बात है। कांग्रेस की विदाई निश्चित है।' राज्य की कांग्रेस सरकार पर उग्रवाद और ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उग्रवाद के कारण फर्जी मुठभेड़ हो रही हैं। मोदी ने वादा किया कि सरकार बनने पर भाजपा जड़ी-बूटी, बागवानी और कृषि प्रसंस्करण उद्योगों को विकसित करेगी।

bjp leader narendra modi imphal rally

bjp leader narendra modi imphal rally

bjp leader narendra modi imphal rally

bjp leader narendra modi imphal rally

bjp leader narendra modi imphal rally

bjp leader narendra modi imphal rally

No comments:

Post a Comment