Sunday, 16 February 2014

केजरीवाल देश का भक्षक है


मोदी देश का रक्षक है, केजरीवाल साधु वेश में भक्षक है
मोदी ने जगाया भारतीय होने में सम्मान,
केजरीवाल ने किया चींटी का भी अपमान


मोदी सब्र संतोष की मूरत है 
केजरीवाल लोमड़ी से भी धूरत है


मोदी ने विकास को अपनाया है,
केजरीवाल ने सब खाक में मिलाया है


मोदी भारत माँ की शान है
केजरीवाल तो बस विष का पान है


मोदी एक दुर्लभ, अनमोल हीरा है,
केजरीवाल ने देश की लाज को चीरा है


मोदी हिमालय पर्वत जैसा सशक्त है,
केजरीवाल खोखली बातों का भक्त है


मोदी बारह वर्षों की मेहनत है,
केजरीवाल पचास दिनों की जहमत है


आशा से पूर्ण मोदी का ललाट है
द्वेष फैलाने की जोही केजरीवाल ने हर पल बाट है


मोदी भारत का उगता सूरज है
केजरीवाल मौकापरस्तो की ज़रूरत है


मोदी हिन्दुस्तान का तिरंगा विश्व भर में लहराएगा 
केजरीवाल अमरीका पाकिस्तान का झंडा भारत में फेहराएगा!!!

No comments:

Post a Comment