दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिट लिस्ट में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है। उधर, केजरीवाल द्वारा भ्रष्ट होने का आरोप लगाए जाने पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें नोटिस भेजा है। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इसी मामले में केजरीवाल को ललकारा है और कहा है कि वह उन्हें (सिब्बल को) भ्रष्ट साबित करें, वरना इस्तीफा दें।
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'आप' प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि जिन नेताओं को लोकसभा चुनाव में हराना जरूरी है, उनमें सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सोनिया का नाम वंशवाद को बढ़ावा देने के लिए और मोदी का नाम नफरत फैलाने के लिए शामिल किया गया है। शुक्रवार को केजरीवाल ने कुछ नेताओं की लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने इन नेताओं को भ्रष्ट बताया था और कहा था कि इन सबको चुनाव में हराना जरूरी है। हालांकि, भ्रष्ट नेताओं की सूची में मोदी का नाम शामिल नहीं था। 'आप' इन सब नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करेगी।
गडकरी ने भेजा मानहानि का नोटिस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई नेताओं को भ्रष्ट बताने वाले अपने बयान पर घिरते जा रहे हैं। शनिवार को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस गडकरी ने अपने वकील बालेंदु शेखर के जरिए भिजवाया है।
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दो दिन में या तो आरोप सिद्ध करें या इस्तीफा दें। सिब्बल ने कहा कि यदि उनपर लगे आरोप सही साबित हो जाते हैं, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
केजरीवाल ने गडकरी और कपिल सिब्बल समेत देश के कई नेताओं के नाम लेकर उन्हें भ्रष्ट बताया था और जनता से इन नेताओं के खिलाफ वोट करने की अपील की थी।
इस कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को ही गडकरी ने केजरीवाल से माफी मांगने को कहा था। गडकरी ने कहा था कि केजरीवाल या तो तीन दिन के भीतर माफी मांगे, अन्यथा वे उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी करेंगे।
केजरीवाल बोले- 'राहुल, चिदंबरम, मुलायम, गडकरी भ्रष्ट; इन्हें हराना है'
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा की 543 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 350 से अधिक पर अपने उम्मीदवार खड़े करके कई राजनीतिक दलों की मुश्किलें बढ़ाने जा रही है। 'आप' ने तय किया है कि वह 162 ऐसे वर्तमान सांसदों के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी उतारेगी, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक प्रकरण और भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में आज अपनी लोकसभा रणनीति का खुलासा किया। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार दूर करने के लिए आए हैं। केजरीवाल ने जनता से लोकसभा चुनावों में भ्रष्ट लोगों के खिलाफ मतदान करने के की अपील की। केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 'भ्रष्ट' नेताओं के खिलाफ लड़ने की घोषणा की।
केजरीवाल ने ऐसे नेताओं की लिस्ट जारी की। उन्होंनेसुरेश कलमाड़ी, नीतिन गडकरी, सुशील कुमार शिंदे, प्रफुल्ल पटेल, अंनत कुमार, वीरप्पा मोईली, एचडी कुमार स्वामी, चिदंबरम, कनीमोई, जीके वासन, सलमान खुर्शीद, मायावती, मुलायाम, अनु टंडन, जगन मोहन रेड्डी, पवन बंसल, फारुख अब्बदुल, शरद पवार, ए राजा, तरुण गोगोई, राहुल गांधी को भ्रष्ट बताया। केजरीवाल ने जनता से अपील की वह इनके खिलाफ वोट करें।
'आप' के निशाने पर प्रमुख रूप से ये केंद्रीय मंत्री होंगे :
आप ने कई केंद्रीय मंत्रियों जैसे वित्त मंत्रीपी चिदंबरम, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल, भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल, संसदीय मंत्री कमलनाथ, नवीकरण ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment