आज का राजा दोपहर में ही सोता है संसद
में आकर .जब देश की जनता इसको पूछ बेठे की 20 हज़ार लोग
रोज भूख से क्यों मर जाते है तो ये फिर संसद को शयन कक्ष बनाकर वाही सो जाता है
आज का राजा राजकोष से करीबन 1.25 मासिक बेसिक वेतन लेता है और बाकी सुविधाओ का
हिसाब लगाना मेरे जैसे motion designer के बस की
बात नहीं है भाई
आज के राजा की दूरदर्शिता देखिये इसने 1990 में उदारीकरण का फैसला लिया था .जिससे गरीब और
गरीब हो गए अमीर और अमीर हो गए .आज 77 % जनता
गरीबी का शिकार है
ये राजा गाँधी नाम से शुरू होने वाली
योजनाओ के फीते काटने में व्यस्त रहता है
जिन्तेंद्रिय का तो पता नहीं लेकिन ये
राजा चमत्कारी है क्योंकी ये न तो बोलता है ,ना ही
सुनता है ,ना ही गुस्सा होता है ,लेकिन कभी
कभी हँसता है मंद मंद भारत के गरीबो का मजाक उड़ाने के लिए
ये राजा इतना डरा हुआ है की आसपास
सेकड़ो एस पी जी के गार्ड रखता है और तो और ये जहाँ भी जाता है वहां के रोड ,कभी कभी
तो दो तीन दिन के लिए बिजली भी बंद कर दी जाती है।
No comments:
Post a Comment