Sunday, 2 February 2014

जहर बोने का काम कांग्रेस का = मोदी


मोदी बोले- जहर बोने का काम कांग्रेस का, हमें विकास के रास्‍ते पर चलना है

मेरठ. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ में आयोजित 'विजय शंखनाद' रैली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर हमला बोला। उन्‍होंने शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की ओर से लगाए 'जहर की खेती' के आरोप भी पलटवार करते हुए कहा कि यह काम कांग्रेस का है, हमें विकास के रास्‍ते पर चलना है। मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा- मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि दिल्‍ली की तिजोरी पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा। हालांकि, मेरठ रैली में मोदी ने कांग्रेस पर कम ही हमले किए। 'विजय शंखनाद' रैली में उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा यूपी की बदहाली, समाजवादी पार्टी की नाकामी और मुजफ्फरनगर दंगों की बात की। उनकी रैली से पहले सबसे ज्‍यादा इसी बात की चर्चा थी मोदी दंगों पर क्‍या बोलेंगे। बहरहाल, मोदी दंगों पर जमकर बोले और कहा- आप हम पर भरोसा करोगे तो हम यूपी को दंगामुक्‍त बना देंगे। 
 
उन्‍होंने मेरठ के कवि हरिओम पवार के हवाले से कहा- हरिओम पवार जब पहले अहमदाबाद आते थे तो कहते थे कि अहमदाबाद और मेरठ दोनों एक जैसे हैं। दोनों दंगे होते हैं, चाकू, छुरी चलना आम बात है, लेकिन 10 साल के बाद अहमदाबाद दंगामुक्‍त और मेरठ में आज भी वैसे ही हालात हैं। मोदी ने कहा- भाजपा शांति और सद्भाव चाहती है। दूसरी ओर भाजपा के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष रुमान सिद्दीकी ने कहा कि दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर और शामली से बड़ी संख्या में मुस्लिम मोदी की रैली में शरीक हुए।  

 
 
'विजय शंखनाद' रैली के हाईलाइट्स 
 
संगीत सोम और सुरेश राणा नहीं दिखे मंच पर :  मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी और भाजपा विधायक संगीत सोम, सुरेशा राणा के मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले आगरा रैली में भी मोदी ने इन दोनों नेताओं से दूरी बना ली थी 
 
सत्‍यपाल सिंह भाजपा में शामिल : मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर पद से इस्‍तीफा देने के बाद सत्‍यपाल सिंह रविवार को मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए 

* क्षेत्रीय मुद्दों पर ज्‍यादा बोले मोदी : मेरठ रैली में मोदी ने सबसे ज्‍यादा जोर स्‍थानीय मुद्दों पर दिया। उन्‍होंने यूपी में अपराध, बेरोजगारी, दंगा, किसानों की हालत और भ्रष्‍टाचार के बारे में सबसे ज्‍यादा बात की 
 
* एक बार फिर किया 'पंजे' पर हमला : पिछले साल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने 'खूनी पंजा' शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। रविवार को भी उन्‍होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्‍ह पंजे पर वार किया। उन्‍होंने कहा- दिल्‍ली की तिजोरी पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा। 
 
सिर्फ मुलायम और सोनिया का नाम लिया
 
मोदी ने अपने भाषण में मुलायम सिंह यादव और सोनिया गांधी का नाम लेकर निशाना साधा। हालांकि, उन्‍होंने दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार को निशाना बनाया, लेकिन नाम नहीं किया।   
 
* मुलायम सिंह यादव- नरेंद्र मोदी ने कहा- 'नेताजी' के मुंह से सच निकल गया कि यूपी का लोककल्‍याण बजट गुजरात के पूरे बजट से ज्‍यादा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इतना ज्‍यादा बजट के बाद यहां लोग सुखी क्‍यों नहीं हैं और गुजरात में कम बजट में भी खुश हैं। नेताजी आखिर ये पैसा कहां जा रहा है। 
 
* सोनिया गांधी- नरेंद्र मोदी ने कहा- मैडम सोनिया गांधी की नाक के नीचे अरुणाचल प्रदेश के बेटे की हत्‍या कर दी गई। उनसे सवाल पूछा जाता है कि किसानों की हत्‍या के बारे में वह जहर की खेती की बात करती हैं। मैडम सोनिया जी जहर बोने का काम कांग्रेस करती है।    
 
अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी ने कहा- दिल्‍ली में अफ्रीकी महिलाओं से बदसूलकी हो रही है। ऐसी घटनाओं की वजह से पूरी दुनिया में दिल्‍ली बदनाम हो रही है। 
 
क्‍यों अहम है मेरठ रैली 
 
* पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा की 14 सीटें हैं। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा को फायदा मिल सकता है।
 
क्‍या कहते हैं सर्वे 
 
* एबीपी न्यूज-नीलसन के ताजा सर्वे के मुताबिक भाजपा को उत्‍तर प्रदेश में 35 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सीएसडीएस सर्वे में भाजपा को यूपी में 49 सीटें मिलने का दावा किया गया। ये दोनों सर्वे जनवरी के अंतिम सप्‍ताह में सामने आए थे और इन्‍हें इस आधार पर कराया गया था कि अगर आज चुनाव हों तो स्थिति क्‍या रहेगी। 
 

मोदी के भाषण की अहम बातें 
 
* दिल्‍ली के कारण हिंदुस्‍तान का माथा शर्म से झुक रहा है। नॉर्थ-ईस्‍ट से आए बच्‍चों के लिए अलग हॉस्‍टल बनाने की जरूरत है 
 
* सोनिया गांधी की नाक के नीचे दिल्‍ली में अरुणाचल प्रदेश के एक बच्‍चे को मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं, मेरठ में दयांनद सरस्‍वती के अनुयायी अरुणाचल प्रदेश के बच्‍चों को लाकर उनकी परवरिश करते हैं 

नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी में नौजवान जब नौकरी के लिए जाता है तो पहले सिफारिश के लिए किसी को खोजता है। यहां नौकरी पैसे देकर दी जाती है। भ्रष्टाचार की जड़ इसी में है।

* यूपी में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न की शिकायत दर्ज हुई। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद करीब 1.5 लाख महिला उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज हुई हैं।

* यूपी में चीनी मिल मालिक मस्‍त है, सरकार भ्रष्‍ट है और किसान पस्‍त है  

* गरीबों के घर में रोटी के लिए कमल खिलाना है 

* मेरठ में आबादी तो बढ़ रही है, लेकिन विकास नहीं हो पा रहा है। अगर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश का ये हाल है और उत्‍तर प्रदेश के बाकी स्‍थानों की क्‍या हालत होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है  

* उत्‍तर प्रदेश में बिजली जाना समाचार नहीं है, बिजली आती है तो समाचार बन जाते हैं। ये हाल इन्‍होंने करके रखा है। जब हम लोगों को कहते हैं गुजरात में 24 घंटे बिजली मिलती है तो किसी को भरोसा नहीं होता है     

* मेरठ से अंग्रेजों को गुस्‍सा था, इसलिए उन्‍होंने विकास नहीं किया था, लेकिन हिंदुस्‍तान की सरकार को मेरठ से क्‍या गुस्‍सा है। क्‍यों यहां पर एयरपोर्ट नहीं, रोड नहीं है, एक्‍सप्रेस हाई-वे नहीं है। अटल जी ने सपना देखा था, लेकिन सपा-बसपा के झगड़ों के चलते काम नहीं हुआ 

*उत्‍तर प्रदेश में गन्‍ने के किसानों का हाल देख कर चिंता होती है। 60 लाख से ज्‍यादा गन्‍ने के किसान पेट भर खाना नहीं खा रहे हैं। चीनी मिलें पैसा देने को तैयार नहीं हैं। किसानों का ये हाल देखकर लगता है कि काश चौधरी चरण सिंह होते या महेंद्र सिंह टिकैत तो ये यूपी की सरकार को नाकों चने चबवा देते  

* यूपी में लोहिया को मानने वालों को किसानों की चिंता नहीं 
 
मोदी को सुनने के लिए खंभों पर चढ़ गए लोग 
 
मेरठ के शताब्‍दी मैदान में रविवार को आयोजित नरेंद्र मोदी की रैली में बड़ी संख्‍या में लोग आए। कई लोग तो उन्‍हें सुनने के लिए खंभों पर चढ़ गए। मंच पर मोदी तो आए उन्‍होंने सबसे पहले रैली में आए भीड़ का ही जिक्र किया। उन्‍होंने कहा- मेरठ वीरों की धरती है। मैं जब हेलिकॉप्‍टर से आ रहा था लोगों का सैलाब रैली स्‍थल की ओर आ रहा था। इसी दौरान उन्‍होंने खंभों पर चढ़े लोगों को उतरने के लिए कहा। मोदी ने कहा- भाई नीचे आ जाओ, आपको कुछ हो गया तो हम जवाब नहीं दे पाएंगे। इसके बाद रैली में आए लोग मोदी के नाम के नारे लगाते रहे। मोदी हाथ जोड़कर कुछ मिनट तक खड़े रहे और सभी के प्‍यार का आभार जताया।  
मोदी बोले- जहर बोने का काम कांग्रेस का, हमें विकास के रास्‍ते पर चलना है

भाजपा में शामिल हुए पूर्व पुलिस कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह 

मोदी बोले- जहर बोने का काम कांग्रेस का, हमें विकास के रास्‍ते पर चलना है

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर बीजेपी में शामिल हुए 
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह रविवार को मोदी की रैली के मंच पर दिखाई दिए। उन्‍होंने नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्‍यता ली। सत्यपाल सिंह मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत के हैं। बीजेपी के पास पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनावी चेहरों की तंगी है, लिहाजा सत्यपाल का बीजेपी में जुड़ने पार्टी के लिए अहम साबित हो सकता है। ऐसी खबरें हैं कि सत्‍यपाल सिंह को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से लोकसभा टिकट दिया जा सकता है। 
 

दिल्‍ली में नॉर्थ-ईस्‍ट के युवक की हत्‍या पर भी बोले मोदी 

नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली के दौरान अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक के बेटे की दिल्‍ली में हत्‍या के मामले का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि सोनिया गांधी की नाक के नीचे अरुणाचल प्रदेश के एक बच्‍चे को मार दिया गया। नॉर्थ-ईस्‍ट के लोगों को वहां दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोदी ने कहा- दिल्‍ली में विदेशी महिलाओं के साथ भी बुरा बर्ताव हो रहा है। हमें दिल्‍ली को ग्‍लोबल सिटी बनाना चाहिए। मोदी ने मेरठ में दयानंद सरस्‍वती के अनुयायियों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अरुणाचल प्रदेश के बच्‍चों को पालते हैं, उन्‍हें शिक्षा मुहैया कराते हैं, लेकिन दिल्‍ली की सरकार क्‍या कर रही है, कुछ नहीं। मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्‍ट के बच्‍चों के लिए दिल्‍ली में हॉस्‍टल होने चाहिए। 

राजनाथ ने किया किसानों से वादा, बुआई से पहले तय कर देंगे आमदनी

मोदी बोले- जहर बोने का काम कांग्रेस का, हमें विकास के रास्‍ते पर चलना है
मेरठ में भाजपा की विजय शंखनाद रैली में नरेंद्र मोदी से पहले पार्टी के अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने भाषण दिया। उन्‍होंने अपने ज्‍यादातर बिंदु किसानों पर केंद्रित रखे और वादा किया कि अगर भाजपा सत्‍ता में आई तो बुआई से पहले ही किसान की आमदनी तय कर दी जाएगी। राजनाथ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं और लंबे समय से वह किसानों के लिए इस योजना को लागू करने की बात कहते आ रहे हैं। 

आईबी के अलर्ट के बाद सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त


कड़ी सुरक्षा के साये में हुयी रैली
 
नरेंद्र मोदी की रैली से पहले आईबी ने प्रशासन को अलर्ट करते हुए कहा कि हमलावर रैली में कंबल आढ़कर आ सकते हैं, लिहाजा रैली स्‍थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बहुल क्षेत्र में मोदी की यह पहली चुनावी रैली है। 
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईबी के अलर्ट के बाद मोदी की मेरठ रैली को लेकर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई। 
रैली की सुरक्षा के लिए मेरठ जोन की फोर्स के साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई। रैली के लिए मुख्यालय से दो पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 20 पुलिस उपाधीक्षक और 12 इंस्पेक्टर तथा 150 सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई। इसके अलावा दो बम निरोधक दस्ता और एटीएस की दो कमांडो टीमें भी तैनात की गईं।

 
 


 

No comments:

Post a Comment