Sunday, 2 February 2014

'आप' महिलाओं को इंसान नहीं समझती


अब 'आप' की संस्‍थापक सदस्‍य मधु भादुड़ी ने की पार्टी से बगावत



आम आदमी पार्टी (आप) में एक बार फिर बगावत हो गई है। इस बार पार्टी की संस्‍थापक मधु भादुड़ी ने 'आप' पर महिलाओं का सम्‍मान न करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं को इंसान नहीं समझा जाता। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि पार्टी में अब इंसानियत मर चुकी है। हालांकि पार्टी छोड़ने के बारे में अभी उन्‍होंने कुछ नहीं कहा है। गौरतलब है कि पहले भी 'आप' के कई नेता पार्टी से बगावत कर चुके हैं, जिसमें विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी का नाम प्रमुख है। 
 
महिलाओं के साथ बदसलूकी का मामला उठाया
 
मधु भादुड़ी ने कहा कि पार्टी से जुड़े लोग रात के समय महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं और उन्‍हें जलील करते हैं। उन्‍होंने इस कृत्‍य के लिए पार्टी से माफी मांगने को कहा। उनका यह इशारा सोमनाथ भारती की ओर था, जिसमें उन्‍होंने सेक्‍स रैकेट की खबर पर खिड़की एक्‍सटेंशन में 15-16 जनवरी की रात छापा मारा था। भादुड़ी ने कहा कि जब पार्टी महिलाओं का सम्‍मान नहीं कर सकती, तो मैं ऐसी पार्टी के साथ नहीं चलूंगी। 
 
 क्‍या है पूरा मामला

इसलिए किया पार्टी का विरोध
 
मधु भादुड़ी चाहती थीं कि पार्टी 15-16 जनवरी की रात खिड़की एक्‍सटेंशन में छापे के दौरान युगांडा की महिलाओं के साथ की गई बदसलूकी के लिए माफी मांगे। इसके लिए उन्‍होंने एक प्रस्‍ताव भी तैयार किया था। इस प्रस्‍ताव में कहा गया था कि 'आप' महिलाओं का सम्‍मान करती है और उनके साथ (युगांडा की महिलाएं) किए गए किसी भी प्रकार के नस्‍लीय कमेंट के लिए भी माफी मांगती है। इस प्रस्‍ताव को शनिवार को हुई पार्टी की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाना था। यह प्रस्‍ताव उन्‍होंने 'आप' नेता और राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य प्रशांत भूषण को भी भेजा था। मधु भादुड़ी ने आरोप लगाया कि इस प्रस्‍ताव की ओर ध्‍यान नहीं दिया गया। 
 
उन्‍होंने कहा जब वे प्रस्‍ताव पढ़ने के लिए मंच पर आने वालीं थीं, तो उन्‍हें पार्टी प्रवक्‍ता योगेंद्र यादव ने रोक दिया। उन्‍होंने बताया कि योगेंद्र यादव ने उनसे वहां मौजूद मीडिया का हवाला देते हुए इस बात का तमाश न बनाने के लिए कहा था। 
 
कौन हैं मधु भादुड़ी

मधु भादुड़ी रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी हैं और पुर्तगाल में भारतीय राजनयिक रह चुकी हैं। वे अरविंद केजरीवाल के साथ आरटीआई के लिए भी काम कर चुकी हैं। मौजूदा समय में मधु भादुड़ी 'आप' के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक हैं। इसके अतिरिक्‍त वे 'आप' की तीन महत्‍वपूर्ण समितियों (महिलाओं को न्‍याय, विदेश नीति और राष्‍ट्रीय सुरक्षा) से भी जुड़ी हुई हैं। भादुड़ी को बिन्‍नी का करीबी भी माना जाता है।  
 
'आप' को बताया पक्षपाती
 
मधु भादुड़ी ने 'आप' पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया और इसे 'आम आदमी पक्षपाती पार्टी' कहा।  


No comments:

Post a Comment