Thursday 6 November 2014

पैसे बचाने में सेविंग से जुड़ी बातों का रखें ध्यान

सेविंग से जुड़ी ये 5 बातें रखें ध्यान, पैसे बचाने में मिलेगी मदद

जीवन में छोटी-छोटी बचत भविष्य का सहारा होती हैइसलिए बचत को अपनी आदत में शुमार करें। यह सिर्फ आपके बुरे वक् में काम आता है, बल्कि जरूरत के समय आपकी राह को आसान भी बना देता है। बचत के लिए तो ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है और ही कोई खास मेहनत ही करनी पड़ती हैबस जरूरत है बचत को अपनी आदत बनाने की।

महिला हो या पुरुष, जीवन में अपने लक्ष् को पाने के लिए बचत करना बहुत जरूरी है। आपकी बचत सिर्फ लक्ष् प्राप्ति कराती है, बल्कि बुरे समय में साथी बनकर साथ देता है। हालांकिआसमान छूती महंगाई ने लोगों की बचत को कम किया है। ज्यादतर लोगों की शिकायत होती है कि रूम रेंटघर का खर्चबच्चे की पढ़ाई के बाद बचत नहीं हो पाती है। इस तरह की शिकायतों की लिस् काफी लम्बी हो सकती हैलेकिन बचत करना करना इसका हल नहीं हो सकता है। स्थिति कितनी भी नाजुक क्यों होबचत जरूर करें। बचत हमारे-आपके हाथ में होती है। आप बड़ा टीवी खरीद कर छोटा खरीदेंसेल सीजन का इंतजार करेंहोटल में खाना खाकर घर में खाएं। इस तरह के बहुत सारे तरीकों से आप बचत कर सकते हैं।

1- कैसे करें हर महीने बचत

बचत की शुरुआत करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि बचत करने में हम कहां छोटी-छोटी गलतियां करते हैं। हम में ज्यादातर लोग खर्च के बाद जो रकम शेष होती है उसकी बचत करना चाहते हैंलेकिन यह बचत करने का बेहतर तरीक नहीं माना जाता है और इसमें बचत की संभावना कम होती है। इसके अलावा भविष् के खर्चों का वर्तमान में आकलन कर बचत करने में भी असफल होने की संभावना बहुत अधिक होती है। बचत का सबसे बेहतर तरीका है वर्तमान और भविष् की जरूरत को आंकते हुए बचत करना। यह वर्तमान खर्च और भविष्य में बचत को विभाजित करने में मदद करता है।

2- अपना लक्ष् तय करें

बचत करने से पहले अपने गोल को लिखें। इसके बाद इसको पूरा करने में आने वाले खर्च का आकलन करें और समझें कि आपको पैसे की जरूरत कब होगी। इसको आप अपने साल के कैलेंडर में शामिल कर लें। यह सरल प्रक्रिया आपको बचत करने का एक खाका प्रस्तुत कर देगी।

3- प्राथमिकता को तय करें

हर किसी की ढ़ेरों आवश्यकताएं होती हैं और इसको पूरा करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती है। अमूमन हर किसी के पास आय कम और खर्च अधिक होता है। ऐसी स्थिति में अपने खर्चे और जरूरत में से प्राथमिकता तय करें। ऐसा करने से बहुत सारे ऐसे खर्चे होते हैं, जिनको आप आसानी से कम कर सकते हैं। ऐसा कर के हमेशा छोट अवधि और लम्बी अवधि के लिए बचत करें।

4- छोटी बचत योजना

आमतौर पर हम-आप आसानी से अपनी आय का 10 से 25 फीसदी तक बचत कर सकते हैं। हालांकियह कोई तय नहीं है कि आप इसी के बीच में बचत करें। बचत में जब आप अपना लक्ष् कर लेते हैं तो आप उसी के अनुरूप बचत करते हैं। जैसे कि आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की बचत करना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि आप वर्तमान में 5 लाख रुपए की बचत करने के बारे में सोच रहे हैं। यह 10 सालों के बाद 10 लाख रुपए भी हो सकता है। अपनी बचत की प्लानिंग इसी के अनुरूप करें।

5- बचत पर रिटर्न

बचत और निवेश के बीच अंतर को जानना जरूरी है। बचत आपातकालीन खर्चों और भविष् में किए जाने वाले खर्चों के लिए किया जाता है। वहींनिवेश इसलिए करते हैंताकि कुल आय में वृद्धि और दीर्घकालीन लक्ष्यों की पूर्ति की जा सके। निवेश करने से पहले अपने लक्ष्यों को भली-भांति निर्धारित कर लें। इसके बाद फंडो की जानकारीनिवेश की पूंजीजोखिम और नुकसान का आकलन कर लें। ध्यान रखें कि आपके और अपके परिवार के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष् तैयार करना ही आपका लक्ष् है। आपकी बचत का अंतिम उद्देश् यही होना चाहिए। बचत को जीवन का एक तरीका बना लें।




No comments:

Post a Comment