Saturday 15 November 2014

घर में जगह कम है तो बनवाएं ये स्मार्ट फर्नीचर

smart furniture for less spacious homes

छोटे घर में ढेर सारा फर्नीचर कैसे एडजस्ट करें, अगर यह चिंता हर नया सामान लाने से पहले आपके मन में होती है, तो ये छोटी जगह के लिए ये स्मार्ट फर्नीचर आपको जरूर भाएंगे।  

smart furniture for less spacious homes

जब जरूरत हो तो डाइनिंग टेबल और जब न हो तो कुर्सियां मेज में ही फिक्स हो जाएं।


सोफे के भीतर आप छोटे-छोटे सामान रख सकते हैं अगर उसका ड‌िजाइन कुछ ऐसा हो तो। 

smart furniture for less spacious homes

ल‌िव‌िंग रूम में रखा यह सोफा जरूरत पड़ने पर डाइन‌िंग टेबल में तब्दील हो सकता है

smart furniture for less spacious homes

इस फोल्ड‌िंग सोफे को आप टू सीटेड बेड में भी बदल सकते हैं।

smart furniture for less spacious homes

ज्वेलरी रखने का यह स्टाइल जगह भी बचाती है और दीवारों की खूबसूरती भी बढ़ाती है।

smart furniture for less spacious homes

सीढ़‌ियों के पास की जगह का इस्तेमाल आप ऐसे कर सकते हैं।

smart furniture for less spacious homes

डाइन‌िंग टेबल को फोल्ड करके आप कुछ ऐसे रख सकते हैं।

smart furniture for less spacious homes




No comments:

Post a Comment