Saturday 1 November 2014

महंगाई से राहत, पेट्रोल-डीजल फिर हुए सस्ते

Petrol price cut by Rs 2.41 a litre, diesel by Rs 2.25 per litre with effect from midnight tonight.

अच्छी खबर यह है कि पेट्रोल-डीजल एक बार फिर से सस्ते हो गए हैं। शुक्रवार को पेट्रोल 2.41 रुपये और डीजल 2.25 रुपये सस्ता हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट के चलते पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी आई है। इंडियन ऑयल के मुताबिक नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं।

दिल्ली में अब पेट्रोल 66.65 रुपये की बजाय 64.25 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि मुंबई में 2.55 रुपये सस्ता होने के चलते पेट्रोल की कीमत 71.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस साल अगस्त से पेट्रोल 9.36 रुपये सस्ता हो चुका है। डीजल भी महीने में दूसरी बार सस्ता हुआ है।

दिल्ली में अब डीजल 53.35 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि अभी तक लोगों को एक लीटर डीजल के लिए 55.60 रुपये खर्च करने पड़ते थे। मुंबई में डीजल 2.50 रुपये सस्ता हुआ है, जिससे एक लीटर डीजल की कीमत 61.04 हो गई है।

पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में 10-15 पैसे की वृद्धि करने के साथ पेट्रोल-डीजल को सस्ता किया गया है। पिछली 18 अक्तूबर को ही सरकार ने डीजल की कीमतों पर से अपना नियंत्रण हटा लिया था और कंपनियों को अपनी लागत के हिसाब से कीमत तय करने की छूट दे दी थी।

तब से लेकर अब तक डीजल की कीमतों में 3.37 प्रति लीटर की कमी चुकी है। इससे पहले पिछले पांच साल में डीजल की कीमत में कमी नहीं आई थी। इसके अलावा गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर भी 18.50 रुपये सस्ता होकर 865 रुपये का मिलेगा। अगस्त से लेकर अब तक गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में चौथी बार गिरावट आई है।

पेट्रोल रुपये / लीटर

पुराना-------नया-------कमी

दिल्ली-------66.65-------64.24-------2.41
कोलकाता-------74.21-------71.68-------2.53
मुंबई-------74.46-------71.91-------2.55
चेन्नई-------69.59-------67.01-------2.58

डीजल

पुराना-------नया-------कमी

दिल्ली-------55.60-------53.35-------2.25
कोलकाता-------60.30-------57.95-------2.35
मुंबई-------63.54-------61.04-------2.50
चेन्नई-------59.27-------56.84-------2.43


No comments:

Post a Comment