Tuesday 22 July 2014

लकड़ी से बना स्कूटर वुडेन वेस्पा डैनिएला

ये है लकड़ी से बना स्कूटर वुडेन वेस्पा डैनिएला, जानें क्या है खास


क्या कभी आपने सोचा है लकड़ी से बने स्कूटर के बारे में 

शायद इस बात पर आपको भले ही यकीन न आए, लेकिन यह सच है। लकड़ी से स्कूटर बनाने का कारनामा पुर्तगाल के एक कारपेंटर कार्लोस अलबर्टो ने किया है। कार्लोस ने इस स्कूटर का नाम वुडेन वेस्पा डैनिएला दिया है, जो वेस्पा स्कूटर की तरह दिखाई देता है। इस स्कूटर को बनाने के पीछे कार्लोस का एक खास मकसद था।

दरअसल, कार्लोस चाहते थे कि उनकी बेटी के पास भी स्कूटर हो, लेकिन औरों से अलग। इस कारण से उन्होंने दिन-रात एक कर वेस्पा स्कूटर की तरह लकड़ी का स्कूटर बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने इसे पूरा कर लिया और अपनी बेटी डैनिएला को गिफ्ट किया। बेटी के नाम पर ही कार्लोस ने इस क्रिएटिव स्कूटर का नाम वेस्पा डैनिएला रखा है, जो देखने में भी शानदार है।

बता दें कि पेशे से कारपेंटर कार्लोस अलबर्टो ने लकड़ी से बनी बाइक के अलावा कई और साजो-सामान की वस्तुएं भी बनाई है। कार्लोस की अपनी वेबसाइट भी है, जिस पर उनके द्वारा बनाए गए सभी सामान मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment