Tuesday 22 July 2014

क्या करें कि फोन चोरी न हो ?

mobile theft

चोर मौके की तलाश में रहते हैं और आप जहां कहीं भी हों वे किसी भी वक़्त आपका फ़ोन झटकने का मौक़ा नहीं चूकेंगे।

एक बार जब फ़ोन उनके हाथ में होगा तब वे उसे बेच सकते हैं, उसका इस्तेमाल कर आपका बिल बढ़ा सकते हैं या सबसे बुरी बात यह भी हो सकती है कि वे आपका निजी डाटा चुरा सकते हैं।

लेकिन कुछ चीज़ों पर ग़ौर कर आप अपने फ़ोन और डेटा की सुरक्षा कर सकते हैं।


कैसे करें सुरक्षा ?

mobile theft2

आपको अपने फ़ोन का सिक्योरिटी लॉक कोड या पिन फीचर ऐक्टिवेट रखें। आप फ़ोन की सेटिंग में जाकर ऐसा कर सकते हैं। इससे फ़ोन चोरी करने वाला आपके टेलीफ़ोन नंबर, डायरी या सोशल मीडिया अकाउंट को नहीं देख पाएगा।


चोर आपके फ़ोन से अंतरराष्ट्रीय और प्रीमियम दरों वाले फ़ोन नंबर पर कॉल न कर पाए इसके लिए भी आप फ़ोन की सेटिंग में जाकर फ़ोन के इस्तेमाल की एक सीमा तय कर सकते हैं।

फ़ोन ट्रैक करने के ऐप ऑन रखें


mobile theft3

आप अपने स्मार्टफ़ोन पर एक एप्लीकेशन एक्टिवेट या इंस्टॉल कर सकते हैं जिससे चोरी हुए फ़ोन की लोकेशन का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

इससे पुलिस को भी फ़ोन को ढूंढने में मदद मिल सकती है। कुछ फ़ोन में ऐसी सुविधा होती हैं।

Description: http://sa.bbc.com/b/ss/bbcwglobalprod,bbchindi/1/H.22.1--NS/?c25=amarujala_mobile&c45=hindi&ch=partner&c5=story&g=http://www.amarujala.com/feature/technology/tip-of-the-day/phone-stolen-what-to-do/


हर फ़ोन की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। आप अपने फ़ोन के कीपैड पर *#06# टाइप कर आईएमईआई (इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) पा सकते हैं। पुलिस चोरी हुए फ़ोन का पता करने के लिए इसी का इस्तेमाल करती है।

आपको फ़ोन नंबर, उसके मॉडल, बनावट, रंग आदि का पूरा ब्योरा भी नोट करके किसी सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए।


कहां क्या सावधानी बरतें?

अगर आप सड़क पर चल रहे हैं तो फ़ोन को अपनी अगली जेब में रखें या पर्स में जिसे मज़बूती से दबा कर के रखें। रात में सड़कों पर फ़ोन इस्तेमाल करते हुए ब्राइटनेस कम रखें ताकि कोई इसे देख न पाए।

बस स्टॉप पर खड़े हों और फ़ोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वहां से हट जाएं और फिर इस्तेमाल करें।

रेस्टोरेंट या बार में हैं तो फ़ोन को टेबल पर न रखें।

फ़ोन चोरी हो जाए तब क्या करें?

mobile theft6

फ़ोन चोरी होने पर अपने नेटवर्क ऑपरेटर और पुलिस को जल्द सूचना दें।

चोर द्वारा किए गए अनाधिकृत कॉल्स के बिल की भरपाई भी की जा सकती है, लेकिन इसके लिए आपको कंपनी से बात करनी होगी।


No comments:

Post a Comment