मित्रो स्वदेशी टूथपेस्टों द्वारा भारी प्रतिस्पर्धा झेल रही विदेशी कम्पनियां फेसबुक तथा अन्य
सोशल मीडिया में यह अफवाह ज़ोरों शोरों से फैला रही हैं टूथ पेस्ट ट्यूब पर बनी पट्टी पर
रंग से टूथपेस्ट में इस्तेमाल होने वाले सामग्री दर्शाती है .....
यह 100% झूठ और बकवास बात है l
दरअसल टूथपेस्ट ट्यूब पर बने चतुर्भुज को ‘Eye Mark’ कहते है जिसका संबंध केवल
पैकिंग से होता है तथा टूथपेस्ट में डाली गयी सामग्री से इसका कोई सबंध नहीं होता l
‘Eye Mark’ ट्यूब को सही जगह से काटे जाने के लिए डाला जाता है जिसका रंग पेकिंग
मशीन के सेंसर पर निर्भर करता है, हर मशीन में अलग अलग तरह का सैंसर होता है जो एक
ही रंग के मार्क को सकैन करता है और उस जगह से वो ट्यूब को काटता है l किसी मशीन का
सैंसर हरे रंग के मार्क को सकैन करता है किसी का काले को, आप ऐसी अफ़वाहो को
नजरांदाज करे और विदेशी कंपनियो के बहकावे में मत आए, जो भी सामग्री किसी भी
सामान के अन्दर डाली जाती है वो उसकी पैकिंग के उपर लिखी जाती है हरे, काले या नीले
मार्क से कोई फ़र्क नही पडता
अफ़वाहों से बचे और दूसरो को भी बताए.......
No comments:
Post a Comment