मांसाहार के शौकीन हैं और खाने में चिकन आपको पसंद है तो आपके
लिए बेहद
काम की जानकारी है।
डेली मेल पर प्रकाशित खबर की मानें तो टंगड़ी या बोन चिकन का सेवन बच्चों
के व्यवहार को उग्र बना सकता है जबकि कटे हुए पीस में चिकन
यानी बोन लेस
चिकन इस मामले में नुकसानदायक नहीं है।
लंदन मेट्रोपोलियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें
तो 12 साल से कम उम्र
के बच्चों को अगर बोन चिकन का सेवन कराते हैं तो वे अधिक उग्र
व्यवहार
करते हैं जबकि कटे हुए टुकड़े से उनके व्यवहार पर नकारात्मक
असर नहीं पड़ता
है।
उनका मानना है कि भोजन को खाने के तरीके से मानसिक विकास
का संबंध हो
सकता है और इसी तर्ज पर माना है कि बोन चिकन का सेवन करने वाले
बच्चों
को में क्रूरता अधिक होती है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि बच्चों को कम से कम सोने के
पहले इस तरह की
डाइट नहीं देनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment